जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आती है ये तस्वीरें, आज ही लगाएं इन्हें अपने घर में
By: Ankur Sat, 16 Mar 2019 4:05:05
हर व्यक्ति कि चाहत होती है कि उसके घर में हमेशा सुख-समृद्धि का वास हो और कलह के लिए कोई जगह ना हो। इसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है और घर में उठे किसी भी विवाद को जल्द निपटाने की पूरी कोशिश करता हैं। आपकी इस चाहत का तोड़ ज्योतिष में बताया गया है। जी हाँ, ज्योतिष के अनुसार घर में भगवान से जुड़ी कुछ तस्वीरें लगाईं जाए तो ये आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आती हैं। तो आइये जानते है उन तस्वीरों के बारे में।
* भगवान श्रीकृष्ण की बालरूपी बैठी हुई प्रतिमा घर में रखना अच्छा माना जाता है|और भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की जुगल जोड़ी हो तो ऐसी मूर्ति भी घर में रखना अच्छा माना जाता हैं।
* नंदी के ऊपर बैठे भगवान शंकर की फोटो भी शुभ मानी जाती है, इसलिए कोशिश करें कि घर या दुकान में भगवान शिव की ऐसी फोटो लगाए जिसमें वो नंदी के ऊपर बैठे हों।
* देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कुबेर जी की मूर्ति घर में खड़ी नहीं होनी चाहिए। इन देवी देवता की मूर्ति घर में बैठी होना शुभ और लाभदायक होती हैं।
* तस्वीर लाते समय यह ध्यान रखें कि जिस तस्वीर में भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिक के साथ हो यानी पूरे परिवार के साथ हो वह तस्वीर शुभ मानी जाती है।
* भगवान हनुमान जी की घर में पर्वत उठाते या अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए हो, ऐसी मूर्ति घर में रखना शुभ होता हैं।
* यह भी ध्यान रखें कि भगवान शिव की ऐसी तस्वीर ना लगाएँ जिसमें भगवान शिव क्रोध मुद्रा में हों। यह विनाश का परिचायक है। इस प्रकार यह ध्यान रखें की जब भगवान की तस्वीर लगाये तो कौनसी लगाए ताकि घर में सभी काम मंगलमय हो और सुख-शांति से संपन्न हो।