जाने कैसे घर में विराजे बाल गोपाल लायेंगे आपके जीवन में सुख समृद्धि
By: Ankur Tue, 04 Sept 2018 11:53:51
भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से पूरे देश में मनाया गया। यह जन्माष्टमी का पर्व देश में एक नई ऊर्जा का संचार और सकारात्मकता लेकर आया हैं। कई भक्तों ने अपने घरों में नटखट बाल गोपाल की मूर्ती की स्थापना की। भक्तगण अपने घरों में बाल गोपाल की तस्वीर या उनकी मूर्ति जरूर रखते हैं ताकि लड्डू गोपाल जैसी संतान पाने की उनकी इच्छा पूर्ण हो। इसी के साथ बाल गोपाल को घर में रखने और उनकी सेवा करने से भक्तों की कई मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह लड्डू गोपाल हमारे घर में विराजकर हमारे जीवन को शुभ बनाते हैं और जीवन काया पलट कर देते हैं।
* संतान प्राप्ति के लिए घर में बाल गोपाल की फोटो या मूर्ति रखना शुभ होता है। इसके लिए लड्डू गोपाल का चित्र बेडरूम में ईस्ट या वेस्ट दिशा में लगाएं।
* भगवान श्री कृष्ण जैसा पुत्र पाने के लिए भी उनके चित्र या बाल को घर में रखना शुभ होता है। अगर आप उनके जैसा पुत्र पाना चाहते हैं तो बाल कृष्ण की मक्खन खाती तस्वीर डाइनिंग रूम में लगाएं।
* लड्डू गोपाल की तस्वीर या मूर्ति ना केवल संतान प्राप्ति में मदद करती है बल्कि व्यक्ति में आत्मविश्वास भी बढ़ता है और उसे सफल बनने के लिए शक्ति प्रदान करता है। अगर आपको अपने जीवन में असफलताएं मिल रहीं हैं तो आपको घर में बाल गोपाल जरूर रखने चाहिए।
* कृष्ण जी का बाल स्वरूप भक्तों की सभी इच्छाओं को भी पूरा करता है। आपकी जो भी कामना है उसे लड्डू गोपाल जी के आगे कह दीजिए। आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।
* गर्भवती महिला के कमरे में बाल गोपाल की तस्वीर या मूर्ति रखना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से भगवान की छवि बच्चे पर पड़ती है और वह उन्हीं की तरह आज्ञाकारी होता है।
* बाल कृष्ण का नटखट स्वरूप इतना सुदंर है कि इनके खिलखिलाते चेहरे से न सिर्फ मन में बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
* वासुदेव द्वारा कृष्ण को टोकरी में लेकर नदी पार करने वाला फोटो को घर में लगाने से कई तरह की समस्या दूर होने लगती है।
* भगवान कृष्ण के बाल गोपाल रूप को बच्चे की सामान माना जाता है इसलिए घर में इनकी तस्वीर या मूर्ति रखने से माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहता है। अगर आप भी घर का माहौल खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो इनके नटखट स्वरूप को घर में जरूर लगाएं।