हर सपना देता है एक विशेष संकेत, आपके जीवन से जुड़ी होती है इसकी कड़ियाँ

By: Ankur Mon, 11 Feb 2019 4:05:20

हर सपना देता है एक विशेष संकेत, आपके जीवन से जुड़ी होती है इसकी कड़ियाँ

हर इंसान अपने जीवन में सपने देखता है कुछ बंद आँखों से तो कुछ खुली आँखों से। खुली आँखों के सपनों पर हमारा नियंत्रण होता है लेकिन बंद आँखों के सपने पर नहीं। जी हाँ, सोते समय देखे गए सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है और अधिकांश वे सपने याद भी नहीं रहते है। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्योतिष के अनुसार हर सपने का अपना विशेष अर्थ होता है और यह आपके जीवन से जुड़े कुछ संकेत देता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सपने और उनके संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

* यदि आप सपने में अपने पति/पत्नी या लवर के साथ सेक्स करते दिखाई दे रहे हैं, तो इसके दो अलग-अलग मतलब होते हैं। या तो आप दोनों के बीच का रिश्ता काफी बेहतर चल रहा है या फिर आपको अपने पार्टनर से वह सब नहीं मिल रहा जो आप चाहते/चाहती हैं।

* यदि आप किसी अपराध में मुकद्दमा चलते देखें तो आपको बहुत धन-सम्पति विरासत में प्राप्त होगी।

astrology tips,astrology behind dreams,dreams meaning ,ज्योतिष टिप्स, सपनों का महत्व, सपने का असर

* जूते पहनते हुए देखना व्यापार, व्यवसाय में लाभ तथा नौकरी में तरक्की का सूचक है।

* अगर आप खुद को समलैंगिक के साथ अंतरंग संबंध का सपना देखते/देखती हैं तो माफ कीजिएगा, इसका एक ही मतलब निकलता है कि आप सेक्स के प्रति स्ट्रेट नहीं हैं।

* खुद को विदेश में देखने पर परिस्थितियों में हानिकारक परिवर्तन होने की संभावना रहती है।

astrology tips,astrology behind dreams,dreams meaning ,ज्योतिष टिप्स, सपनों का महत्व, सपने का असर

* स्वयं को दुर्घटनाग्रस्त देखने से स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।

* शरीर के किसी भाग में रक्त प्रवाह होते देखना किसी लम्बी बीमारी का सूचक है।

* बैल, भौंकते कुत्ते, खरगोश, बाज़ आदि देखना आने वाले समय में भय, चिंता, शत्रु-पीड़ा, स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ आदि का संकेत है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com