इन उपायों की मदद से कभी खाली नहीं रहेगी घर की तिजोरी
By: Ankur Mundra Fri, 12 June 2020 10:31:50
हर कोई चाहता हैं कि उसके घर की तिजोरी या वह जगह जहां संचित पूंजी और गहने रखे जाते हैं वह हमेशा भरी रहे और कभी भी पैसों की कमी ना आए। हांलाकि लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। इसलिए आज हम आपके लिए तिजोरी के कुछ उपाय लेकर आए हैं जो आपकी सभी समस्याओं का समाधान करते हुए घर की तिजोरी को हमेशा भरे रखेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
तिजोरी का उपाय
शुक्रवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। उसके साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रख दें। कुछ दिनों में ही इसका असर होने लगेगा।तीसरा उपाय
तांबें के सिक्के
तिजोरी में 10-10 के नोट की एक गड्डी रखें और कुछ पीतल और तांबें के सिक्के भी रखे। पीले सिक्के होंगे तो वह भी चल जाएंगे। कुछ सिक्के आपकी जेब में भी रखें। ध्यान रखें कि सिक्के जर्मन या एल्युमिनियम वाले न हों।चौथा उपाय
पीपल का पत्ता
एक पीपल का पत्ता लें और उस पर देशी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से उसे पर ॐ लिख कर इसे तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार करेंगे तो पांच पत्ते हो जाएंगे। इससे धन संबंधी तंगी दूर हो जाएगी।
पीली कौड़ी
पुष्य नक्षत्र के दिन शाम के समय लक्ष्मी पूजन करें। पूजन में पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका केसर और हल्दी से पूजन करें। पूजा के बाद इन्हें तिजोरी में रख दें। आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।