नवरात्रि स्पेशल : सभी भय से मुक्ति दिलाती है माँ कालरात्रि, जानें पूर्ण पूजन विधि

By: Ankur Tue, 16 Oct 2018 1:08:00

नवरात्रि स्पेशल : सभी भय से मुक्ति दिलाती है माँ कालरात्रि, जानें पूर्ण पूजन विधि

आज नवरात्रि का सातवाँ दिन है जो माँ कालरात्रि को समर्पित हैं। आज के दिन माँ दुर्गा के कालरात्रि स्वरुप की पूजा की जाती हैं। माँ कालरात्रि का स्वरुप ही भयानक है, लेकिन वे हमेशा शुभ फल प्रदान करती हैं और जातक को सभी भय से मुक्ति दिलाती हैं। पूर्ण आस्था के साथ किया गया माँ माँ कालरात्रि का पूजन सभी बाधाओं को दूर करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए माँ कालरात्रि के पूजन की पूर्ण विधि लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

* पूजा विधि

नवग्रह, दशदिक्पाल, देवी के परिवार में उपस्थित देवी देवता की पूजा करनी चाहिए, फिर मां कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। दुर्गा पूजा में सप्तमी तिथि का काफी महत्व बताया गया है। इस दिन से भक्त जनों के लिए देवी मां का दरवाज़ा खुल जाता है और भक्तगण पूजा स्थलों पर देवी के दर्शन हेतु पूजा स्थल पर जुटने लगते हैं।

सर्वप्रथम कलश और उसमें उपस्थित देवी देवता की पूजा करें, इसके पश्चात माता कालरात्रि जी की पूजा कि जाती है। पूजा की विधि शुरू करने पर हाथों में फूल लेकर देवी को प्रणाम कर देवी के मंत्र का ध्यान किया जाता है।
सप्तमी की पूजा अन्य दिनों की तरह ही होती परंतु रात्रि में विशेष विधान के साथ देवी की पूजा की जाती है। इस दिन कहीं कहीं तांत्रिक विधि से पूजा होने पर मदिरा भी देवी को अर्पित कि जाती है। सप्तमी की रात्रि ‘सिद्धियों’ की रात भी कही जाती है।

astrology tips,maa kalratri,navratri special,navratri,kalratri pooja vidhi ,माँ कालरात्रि, नवरात्रि, नवरात्रि विशेष, कालरात्रि पूजा विधि, ज्योतिष टिप्स

* ध्यान मंत्र

करालवंदना धोरां मुक्तकेशी चतुर्भुजाम्। कालरात्रिं करालिंका दिव्यां विद्युतमाला विभूषिताम॥
दिव्यं लौहवज्र खड्ग वामोघोर्ध्व कराम्बुजाम्। अभयं वरदां चैव दक्षिणोध्वाघः पार्णिकाम् मम॥
महामेघ प्रभां श्यामां तक्षा चैव गर्दभारूढ़ा। घोरदंश कारालास्यां पीनोन्नत पयोधराम्॥
सुख पप्रसन्न वदना स्मेरान्न सरोरूहाम्। एवं सचियन्तयेत् कालरात्रिं सर्वकाम् समृध्दिदाम्॥

* स्तोत्र पाठ

हीं कालरात्रि श्री कराली च क्लीं कल्याणी कलावती। कालमाता कलिदर्पध्नी कमदीश कुपान्विता॥
कामबीजजपान्दा कमबीजस्वरूपिणी। कुमतिघ्नी कुलीनर्तिनाशिनी कुल कामिनी॥
क्लीं हीं श्रीं मन्त्र्वर्णेन कालकण्टकघातिनी। कृपामयी कृपाधारा कृपापारा कृपागमा॥

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com