पति-पत्नी के कलह का कारण हो सकती हैं बेडरूम की ये 5 बडी गलतीयां

By: Hema Thu, 08 Mar 2018 4:30:01

पति-पत्नी के कलह का कारण हो सकती हैं बेडरूम की ये 5 बडी गलतीयां

वास्तुशास्त्र के अनुसार शयन कक्ष का बहुत ही महत्व है। इसका कारण यह है की शयन कक्ष हर व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। यहीं व्यक्ति अपने दिनभर की थकान मिटाता है और नई ऊर्जा पाता हैं। दांपत्य जीवन के प्रेम और सुख के मामले में भी शयन कक्ष बहुत ही महत्व रखता है। इसलएि शयन कक्ष के मामले में ऐसी 5 गलतयिां हैं जिन्हे करने से आपको जरूर से बचना चाहिए।

# मेहमानों और दोस्तों को अतिथि गृह या ड्राइंग रूम में ही बैठाएं। अपने बेडरूम में हर किसी को नहीं बैठाना चाहिए। वास्तु विज्ञान के अनुसार यह शयन कक्ष में नकारात्मक उर्जा को बढ़ाता है जो रिश्ते में दूरयिां बढ़ाने का काम करता है।

# यह हमेशा ध्यान रखें की आपके शयन कक्ष में कभी भी आइना नलगाए। अगर लगाना बहुत जरूरी है तो ऐसे लगाएं कि आपका चेहरा आपके बेड से दिखाई न दें। पंलग के सामने आइना आपके अंदर नकारात्मक उर्जा बढ़ाती है जो आपके उत्साह को कम करती है।

vastu,husband,wife,fight,bedroom vastu ,पति-पत्नी  के कलह का कारण,बेडरूम वास्तु,वास्तु

# बहुत से लोग अपने शयन कक्ष में वॉस बेसिन लगवा लेते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह रिश्तों में अवश्विास को बढ़ाता है।

# यह भी कहा जाता है कि बेडरूम में कभी भी गमला नहीं रखना चाहिए। अगर गमला रखना हो तब कृत्रमि फूलों वाले गमलो लगाएं।

# आजकल बॉक्स वाले बेड का प्रचलन काफी तेजी पर है। अगर आप भी इस तरह का बेड इस्तेमाल करते हैं तो इनमें कपड़े और बिजली की बस्तुओं को नहीं रखें यह भी रिश्तों में दूरयिां बढ़ते और अक्सर मन मुटाव होता रहता है। बेड के नीचे जूते चप्पल भी नहीं चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com