शिवलिंग पर जल चढ़ाने से होते हैं ये शुभ प्रभाव, सावन के महीने में उठाए फायदा

By: Ankur Tue, 23 July 2019 07:43:36

शिवलिंग पर जल चढ़ाने से होते हैं ये शुभ प्रभाव, सावन के महीने में उठाए फायदा

सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही सभी ओर भक्तिमय माहौल बन जाता हैं और मंदिरों में भक्तों की भरमार लग जाती हैं। भक्तगण अपने इष्ट शिव की भक्ति कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं। इसके लिए भक्त शिवलिंग की विधिवत पूजा करते हैं। शिवलिंग की पूजा से भक्तों को कई लाभ होते हैं और सावन के महीने में इनका महत्व ओर बढ़ जाता हैं। तो आइये जानते हैं शिवलिंग की पूजा से होने वाले शुभ प्रभावों के बारे में।

- ऐसी मान्यता है जो व्यक्ति नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाता है उसकी कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कभी नहीं रहता। सावन के महीने में इसका महत्व और काफी बढ़ जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shivling worship,sawan month,importance of shivling worship,shivling worship in sawan month ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शिवलिंग की पूजा, शिवलिंग पोजा का महत्व, सावन के महीने में शिवलिंग पूजा

- अगर कोई भक्त सावन के महीने में पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाता है उसको धन-सम्पदा और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

- मिट्टी से बना हुआ (पार्थिव) शिवलिंग सभी सिद्धियों की प्राप्ति कराने वाला माना गया है। शिवलिंग का अभिषेक करने से व्यक्ति के ग्रह-गोचर अनुकूल होने लगते हैं। घर से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर चली जाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com