सावन स्पेशल : इन दुर्लभ धन मंत्रो के साथ करें भगवान श्रीगणेश का अभिषेक
By: Ankur Mundra Thu, 23 July 2020 09:26:39
सावन का यह पवित्र महीना शिव-पार्वती के पूजन के लिए जाना जाता हैं। लेकिन इसी के साथ ही इस महीने को गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए भी माना जाता हैं। सावनके इस महीने में गणपति जी का अभिषेक कर उनका आशीर्वाद भी पाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए श्री गणेश के कुछ अत्यंत दुर्लभ धनप्राप्ति मंत्र लेकर आए हैं जिनके साथ अभिषेक कर जीवन की चिंताओं से मुक्ति पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन मंत्रों के बारे में।
- श्रीपतये नमः
- रत्नसिंहासनाय नमः
- मणिकुंडलमंडिताय नमः
- महालक्ष्मी प्रियतमाय नमः
- सिद्ध लक्ष्मी मनोरहप्रियाय नमः
- लक्षाधीश प्रियाय नमः
- कोटिधीश्वराय नमः
ये भी पढ़े :
# हरियाली तीज 2020 : मां पार्वती का सौभाग्य मंत्र दिलाएगा पूर्ण फल, जानें पूजा विधि
# हरियाली तीज 2020 : व्रत के इन नियमों का पालन कर पाए पूर्ण फल
# हरियाली तीज 2020 : ये 4 काम बन सकते हैं सुहागिन महिलाओं के लिए परेशानी
# हरियाली तीज 2020 : पूजा के दौरान महिलाएं रखें इन चीजों का ध्यान
# हरियाली तीज 2020 : क्या असर डालती हैं इस दिन लगाईं गई मेहंदी
# हरियाली तीज 2020 : होती हैं शिव-पार्वती की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि