9 अक्टूबर राशिफल: वृषभ राशि वालों को अपने दाम्पत्य जीवन पर विशेष ध्यान रखने की जरुरत, मन में बना रहेगा संदेह
By: Priyanka Maheshwari Wed, 09 Oct 2019 01:31:28
वृषभ (Taurus) राशि वालों के मन में किसी बात को लेकर भारी संदेह बना रहेगा। आपके मन में कुछ और चल रहा होगा, आप कर कुछ और रहे होंगे। दाम्पत्य जीवन में अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपके मन को प्रिय लगने वाली कोई बात सुनने को मिल सकती है परंतु आपको बहुत ध्यान देकर काम करना है, जो सुनने में अच्छा हो, जरूरी नहीं वह सच हो।
आज कामकाज बहुत ज्यादा रहेगा, काम के घंटे ज्यादा होंगे और थकान भी ज्यादा होंगे। आज मित्रों की मदद पूर्ण मिलेगी, बाहर के लोग समर्थन करेंगे। व्यक्तिगत रिश्तों में अपनी जिद्द को छोड़ देने में भलाई है। यदि नौकरी करते हैं तो पद-प्रतिष्ठा की चिंता रहेगी। दावत का निमंत्रण मिले तो अवश्य जाना होगा।