17 अक्टूबर राशिफल: इन 6 राशि वालों का आज गोल्डन टाइम, कुछ काम टालने में ही समझदारी

By: Ankur Thu, 17 Oct 2019 05:34:22

17 अक्टूबर राशिफल: इन 6 राशि वालों का आज गोल्डन टाइम, कुछ काम टालने में ही समझदारी

मेष

ग्रह स्थिति आपके अनुकूल चलेगी। पिछले दिनों जिस तनाव के माहौल में समय व्यतीत हो रहा था अब उससे काफी कुछ राहत मिल जाएगी। व्यवधान समाप्त होंगे और जरूरी काम तेजी से आगे बढ़ते हुए चले जाएंगे। पुरानी समस्याओं का निराकरण मिल जाएगा। आप किसी भी क्षेत्र में हाथ डाल दें उसमें सफलता मिलना सुनिश्चित है। विवादास्पद मामलों को भी आसानी से सुलझा लेंगे। आर्थिक स्थिति से मजबूत स्थिति में रहेंगे। धन आगमन के नए मार्ग उजागर होंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृषभ

ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी। समय बड़ा ही चुनौती भरा चल रहा है। शेयर्स, तेजी-मंदी, सट्टा आदि जैसे कार्यों में किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाए। कल से गाड़ी पटरी पर आ रही है अत: जरूरी काम को आज की अपेक्षा कल पर रखें तो लाभ में रहेंगे। आज किसी भी प्रकार के विवाद को बढ़ाना हित में नहीं रहेगा। यात्रा का विचार हो तो आज टालें। अत्यधिक मेहनत करने के पश्चात् भी जरूरी काम रूक जाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुुन

आज नक्षत्र पूरी तरह आपके अनुकूल रहेंगे। व्यापार के विस्तार के मामले में योजनाएं बनानी पड़ेगी। पारिवारिक रूप से चल रहे गतिरोध समाप्त होने के आसार बने है। इन दिनों जरूरी कार्य बन जाने से आप अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे। परिवार के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसका निवर्हन बखूबी करेंगे। अच्छा यही रहेगा कि जरूरी कार्य को आज ही पूरा कर लें। अच्छे समय का अधिकाधिक सद्पयोग कर लें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

गोल्डन समय चल रहा है। अनुकूल ग्रहस्थिति अभी आगे भी बनती जाएगी। घरेलु लोगों का सहयोग भी मिलेगा ही साथ ही बाहरी लोग सहयोग के लिए आगे आएंगे। इन दिनों हर कार्य जिदांदिली से करने के प्रयास होंगे। धनागमन होता रहेगा। झूठे आरोप व कलंक को धोने का अवसर भी प्राप्त होगा। आपकी योग्यता लोगों के सामने उभरकर सामने आएगी। जो लोग आपके कार्य में रूकावट डाल रहे थे अब उनका सहयोग मिलता जाएगा। प्रेम व रोमांस के मामले आगे बढ़ेंगे, यात्रा सुखदायी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

आज की अपेक्षा कल का दिन अच्छा है। आज आप जिस किसी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें व्यवधान आ सकते हैं। संपर्क और संचार के क्षेत्र में अब धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। जो लोग लेखन कार्य से जुड़े हुए हैं उन्हें विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। बुद्धिबल से कठिन समस्या का समाधान निकल जाएगा। संतान के मामले में जो चिंता थी अब उसका निराकरण होने का समय प्रारंभ हो गया है। किसी काम में प्रगति होने से मानसिक संतोष बना रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

कल से ग्रहस्थिति थोड़ी पक्ष की बन जाएगी। आज हो सकता है कि प्रयास करने के पश्चात् सफलता न मिलें लेकिन कल से आंशिक सुधार के योग बनने वाले हैं जो समस्याओं को निजात दिलाने में काफी मददगार रहेगी। विवाहित मसले आगे बढ़ेंगे। बुद्धिमत्तापूर्वक किए गए कार्य व निवेश का पूणर्् लाभ मिलेगा। रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य के लिए कल से शानदार समय प्रारंभ होने वाला है। उचित यहीं होगा कि जरूरी कार्य को आज की अपेक्षा कल पर रखें। आज मेहमानों की आवभगत करनी पड़ सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

ग्रह नक्षत्र आपके पक्ष में बने हैं। विजयश्री का परचन बढ़ता चला जाएगा। आपकी भेंट व मुलाकात कुछ ऐसे प्रतिष्ठित लोगों से होगी जो भविष्य के लिए आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। आर्थिक मामलों में हालात आपके पक्ष में बनते चले जाएंगे। व्यापार व व्यवसाय तीव्रता से आगे बढ़ते चले जाएंगे। स्थितियां पूरी तरह आपके अनुकूल रहेगी। घर की मरम्मत व पुन: निर्माण के मामले में विचार बन सकता है। जरूरी कार्य को आज ही पूरा कर लें। हो सकता है ऐसी सुविधा आगे नहीं मिल पाए।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

शानदार समय चल रहा है। परिवार में किसी ना किसी नए सदस्य के आगमन की संभावना बनी है। किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा। जिन कार्यों में विलंब हो रहा था अब वह सरलता से बनेंगे। बच्चों को नई वस्तुओं की खरीददारी करवानी पड़ेगी। नया कारोबार शुरु कर सकते हैं। चारों तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। रूपये-पैसों की तंगी दूर होगी। साझेदारी करना हो तो ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके अनुकूल रहेगी। कारोबारी यात्रा नि:संकोच होकर करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

आज की अपेक्षा कल का दिन बेहतर रहेगा। आज जैसे-तैसे समय व्यतीत कर लें। आगे आने वाला समय आपकी अनेक समस्याओं का निराकरण करने आ रहा है। आज भाग-दौड़ करने के पश्चात् आंशिक सुधार दिखाई देगा। परिवार या परिवार के बाहर किसी मामले को लेकर मतभेद उभर सकत हैं। संतुलित दिमाग से काम लेना होगा अन्यथा बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है। धर्म के प्रति आपकी श्रद्धा बनी रहेगी। धार्मिक क्रियाकलाप या अनुष्ठान में हिस्सा लेना पड़ सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

आज समय विपरीत रहेगा। जो भी कार्य करेंगे उसमें असफलता हासिल होगी। कल से थोड़ी बहुत रात अवश्य दिखाई देगी। समाज में आज हो सकता है कि यथोचित आदर व सम्मान ना मिलें। विरोधी झुठे आरोप में फंसाने का कुचक्र कर सकते हैं। आर्थिक रूप से भी ग्रहस्थिति खास पक्ष की नहीं है। आय में कमी आएगी और खर्च की मात्रा बढ़ती जाएगी। आप चाहकर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। उच्चाधिकारी वर्ग से सामंजस्य बनाकर चलना होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुंभ

आज समय पक्ष का बना है। अपरिचित व परिचित दोनों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिलता जाएगा। जो भी जरूरी कार्य करना हो उसे आज ही संपन्न कर लें। कल से ग्रहस्थिति आपके अनुकूल नहीं रहेगी। आज आप थोड़े समय से ही जरूरी काम को बना सकने में सफलता अर्जित कर लेंगे। व्यापार में मुनाफा भी आशानुकूल हो जाएगा। किसी का सहयोग लेना हो तो आसानी से मिल जाएगा। बाहरी लोग भी आपके कार्यक्षेत्र को भरपूर प्रशंसा करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,17th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 17 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

आज समय मिला-जुला ही रहेगा। मित्रों व सहयोगियों का अपेक्षित सहयोग मिल जाएगा। राज्य पक्ष में छोटी-मोटी परेशानी आ सकती है लेकिन यह परेशानियां अस्थाई ही रहेगी। अधिकारी वर्ग की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है लेकिन वह नाराजगी जल्दी ही दूर हो जाएगी। लाभ की कोई वस्तु हाथ से निकल सकती है। वैसे धन प्राप्ति के योग बने रहेंगे। भाग-दौड़ निरर्थक नहीं जाएगी। स्वास्थ्य में आशनुकूल सुधार होगा। रिश्तेदारों को भरपूर मदद मिलती जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com