16 अक्टूबर राशिफल: इन 7 राशि वालों का दिन गुजरेगा शानदार, निर्णय लेने में बरतें सावधानी

By: Ankur Wed, 16 Oct 2019 05:47:04

16 अक्टूबर राशिफल: इन 7 राशि वालों का दिन गुजरेगा शानदार, निर्णय लेने में बरतें सावधानी

मेष

समय शानदार बना हुआ है। चंद्र की अनुकूलता अनेक समस्याओं का निराकरण कर देती है। कोर्ट-कचहरी के संबंध में विजयश्री का वरण होगा। नए व्यापार की योजना निर्धारित होगी। विद्यार्थियों को शुभ समाचार प्राप्त होंगे। लंबे समय से सोचे गए कार्य अब अल्प प्रयास में बन जाएंगे। संतान के विवाह, शिक्षा व कैरियर के संबंध में जो चिंताएं बनी थी उनका निराकरण होने की उम्मीद बनी है। उच्चाधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न रहेगा। कुटुंबजनों से प्रेम बढ़ेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृषभ

ग्रह स्थिति प्रतिकूलत बनी हुई है। प्रत्येक कार्य बाधिक होते जाएंगे। भविष्य को लेकर कुछ अनिर्णय व अनिश्चिता बनी रहेगी। जीवनसाथी से मतभेद बढ़ेंगे। किसी मामले को लेकर विवाद बढऩे की उम्मीद बनी है। कोर्ट-कचहरी के मामलों से बचना होगा। आर्थिक संकट बना रहने से ऋण लेना पड़ सकता है। व्यवसाय में धन उलझ जाएगा। विरोधी से बचकर चलें, अन्यथा विवाद बढ़ सकता है। यात्रा का विचारहो तो नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुुन

आज चंद्र की स्थिति बहुत ही अनुकूल बनी हुई है। परिणामस्वरूप कष्ट और तनाव से मुक्ति मिलेगी। पुरानी समस्याएं जो उलझी हुई थी अब वह सुलझ जाएगी। परिवार के लोग पूर्ण सहयोग करेंगे। पूर्व में जो व्यावसायिक मंदी थी अब उसमें तेजी आएगी और लाभ के मार्ग बढ़ेंगे। अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग बने है। गुप्त संसाधनों से पैसा प्राप्त हो सकता है। कारोबार में मनवांछित लाभ प्राप्त होगा। राज्य सेवा में कार्यरत लोगों के लिए अधिकारी वर्ग का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

अभी ग्रह स्थिति आगे भी शानदार फल प्रदान करती रहेगी। जीवनसाथी से आपसी सामंजस्य का अभाव विद्यमान बना रहेगा। मित्र व सहयोगी भरपूर मदद करेंगे। घर में कई मांगलिक प्रसंग व शुभ समाचारों का संचार होगा। किसी पुरानी समस्या का निराकरण हो जाएगा। आपकी योग्यता लोगों के सामने उभरकर सामने आएगी। जो लोग आपसे रूठे हुए थे उनका भी अब भरपूर सहयोग मिलता जाएगा। प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से अतिआवश्यक कार्य बना लेंगे। कारोबारी यात्रा में सफल रहेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

समय आज मिला-जुला सा रहेगा। छोटे-मोटे व्यवधान आ सकते हैं लेकिन कल तक जो दुविधा थी उसमें सुधार दिखाई देगा। आमोद-प्रमाद में अधिकाधिक व्यय हो सकता है। यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिर यात्रा का परिणाम पूर्णतया अनुकूल हो इसकी संभावना बहुत कम नजर आ रही है। आप अपने बुद्धिबल से कठिन से कठिन समस्या अवश्य निकाल लेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

आज ग्रह नक्षत्र की नाराजगी बनी हुई है। काम की अधिकता स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। आप जिस किसी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें असफलता मिलेगी। वैचारिक अस्थिरता और मानसिक तनाव का वातावरण बना रहेगा। महिला वर्ग से दूर रहना होगा। प्रेम प्रीति से बचना होगा। संपत्ति व ीाूमि संबंधी मामलों में विवाद हो तो उन्हें लंबित ही रखें। यात्रा का परिणाम शुीा नहीं होगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। किसी काम में उलझन आ जाने से आपका मूड़ खराब हो सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

ग्रह नक्षत्र पूरी तरह आपके पक्ष में है। धन लाभ के प्रबल योग बने हुए हैं। संपत्ति और भूमि संबंधी मामलों में स्थितियां आपके पक्ष में बनी है। घर में मांगलिक कार्यों के प्रसंग आएंगे। शुभ समाचारों का संचार होगा। किसी पहुंच अथवा रसूक के बल पर आप कठिन से कठिन कार्य को भी पूरा करने में सफलता प्राप्त कर लेंगे। व्यवसाय में स्थितियां दिन-प्रतिदिन अनुकूल बनती चली जाएगी। किसी प्रकार का अनुबंध कर सकते हैं। प्रेम प्रसंग में सफलता मिल जाएगी। मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

समय शानदार चल रहा है। इन दिनों स्वाभिमान का भाव रहेगा तथा आप भौतिक सुख-साधनों और धन व ऐश्वर्य से संपन्न रहेंगे। सरकार व उच्चाधिकारी वर्ग से संपर्क बना रहेगा। इन दिों आप नवीन सिद्धातों व मूल्यों का प्रतिपादन करने में समर्थ रहेंगे। लेखन, संपादन या गणिक के क्षेत्र में अधिकाधिक सफलता मिल सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

समय आज मध्यम ही रहेगा। कल सायंकाल से ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में आ जाएगी। कला व संगीत के क्षेत्र में आपका रूझान रहेगा। अपनी संगत पर ध्यान दें, गलत संगति से बचना होगा अन्यथा बदनामी झेलनी पड़ सकती है। मित्रों के प्रति आपके मन में निष्ठा के भाव बने रहेेंगे। किसी मामले को लेकर घर या परिवार के बाहर मतभेद उजागर हो सकते हैं। विचारों में असंतुलन बना रहेगा जिससे दृढ़ निर्णय लेने में आप संकोच का अनुभव करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

आज समय पक्ष का नहीं रहेगा। लोग आपके कायो्रं से असंतुष्ट रहेंगे। आपके वरिष्ठजन और अधिकारी वर्ग नाराज रह सकते हैं। पुरानी योजना में परिवर्तन करना पड़ जाएगा। चिंताएं आप पर हावी रहेगी। खर्च में बढ़ोत्तरी के कारण बजट में कटौती करना पड़ सकता है। यात्रा को टालना होगा। विरोधियों से किसी प्रकार का विवाद बढ़़ाने का प्रयास ना करें, तर्क-वितर्क से बचना होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुंभ

समय आज अनुकूल रहेगा। पराक्रम बढ़ेेगा साथ ही जाने-अनजाने लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा। बिगड़े हुए रिश्ते पुन: सुलझ जाएंगे। यात्रा से लाभ होगा। आपको अपने कार्य में पूर्ण सफलता तो मिलेगी ही साथ ही पब्लिकसिटी भी प्राप्त होगी। आप लोगों की चर्चा में बने रहेंगे, मांगलिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़़ेगी। बाहरी यात्रा का याग बन रहा हो तो कर लें। सम्मेलनों व बैठकों में आप श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,16th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 16 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

आज समय साधारण ही है। परिवार में हर्ष का वातावरण बना रहेगा। आप अपने मधुर व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में सफलता प्राप्त करेंगे। राजनीति क्षेत्र में ऊंचाई की ओर बढ़ेंगे। परिवार में छोटी-मोटी समस्याएं परेशान कर सकती है लेकिन उसका निदान मिल जाएगा। मौसमी बीमारियों का प्रकोप बना रहेगा। किसी काम में अवरोध आने से तनावग्रस्त रहेंगे। आप अपनी कार्यक्षेत्र के बल पर अपने छोटे दायरे को बड़ा रूप देने के लिए योजना बना लेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com