कुंभ 16 दिसंबर राशिफल : समय विशेष लाभ का बना हुआ, विशेष उपलब्धि हो सकती है
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Dec 2019 08:09:19
समय विशेष लाभ का बना हुआ है। यदि थोड़ा सा भी ध्यान देंगे तो विशेष उपलब्धि हो सकती है। व्यवसाय में विरोधी लोगों के विरुद्ध आप सतर्क रहें और नीति पूर्वक कार्य करेंगे। जितने लोग आपके साथ हैं, उनसे पूरा काम नहीं ले पाएंगे। कार्य विस्तार ज्यादा रहेगा और आपको उस पर ध्यान देना ही पड़ेगा। आज सुख-सुविधाओं में अच्छी बढ़ोत्तरी होगी। आप सामूहिक रूप से ऐसा करेंगे जिसका सीधा लाभ मिलेगा। बॉस की राय आपके बारे में सुधरेगी। वे आपके बारे में अलग ढंग से सोच सकते हैं। व्यावसायिक संधियों में आपको थेाड़ा बहुत मन ही मन संदेह रहेगा और उसको दूर करने के लिए आप कोई न कोई उपाय करेंगे। आज स्वास्थ्य नरम रहेगा। पाचन तंत्र के विकार या रक्त विकार थोड़ा बहुत परेशान कर सकते हैं।