15 अक्टूबर राशिफल: सिंह राशि वलों के लिए भाग-दौड़ का समय, आर्थिक लाभ के आसार
By: Priyanka Maheshwari Tue, 15 Oct 2019 06:46:17
सिंह (Leo) राशि वालों की व्यावसायिक कार्यों में भाग-दौड़ बढ़ जाएगी। कुछ नया कर दिखाने की इच्छा बनी रहेगी। आज अच्छे काम के कारण आपकी प्रशंसा रहेगी। यह भी संभव है कि किसी सभा-सोसायटी के काम में जोश के साथ काम में लें। अतिव्यस्तता के कारण खानपान में अनियमितता बनी रहेगी। आज वाहन संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है और खर्चा भी करना पड़ सकता है। माता के स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
आज निजी यात्रा को व्यावसायिक यात्रा में बदल पाए तो अच्छा आर्थिक लाभ हो सकता है। आपके परिवार वालों के लिए दिन अच्छा है जब उन्हें लाभ होगा। घर में जेवर-कपड़ों को लेकर आप चिंतित रहेंगे और समय पर कोई खरीद नहीं कर पाने का मलाल भी बना रहेगा। शाम के समय अनावश्यक क्रोध से आप परेशान रहेंगे और अन्य लोगों की शिकायत का अवसर मिलेगा। टेलीफोन वार्ताएं सफल हो सकती है।