10 अक्टूबर राशिफल: कुंभ राशि वालों का समय बना है लाभ का लेकिन अप्रिय स्थिति का करना पड़ सकता है सामना
By: Priyanka Maheshwari Thu, 10 Oct 2019 07:18:04
कुंभ राशि वालों का समय लाभ का बना है। परन्तु आपकी योजनाओं में धन बहुत खर्च होगा। कामकाज में कुछ बाधाएं तो रहेंगी और किसी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है परन्तु आपको ऊपर से बहुत समर्थन मिलेगा। अगर नौकरी करते हैं तो बॉस का समर्थन मिलेगा परन्तु परिस्थितियों को जीतने के लिए आपको कुछ विशेष प्रयास भी करने पड़ सकते हैं।
दैनिक कठिनाइयों को आप पार कर लेंगे। आपको आवश्यक सहयोग मिल जाएगा। जीवनसाथी के नाम से चल रहे कामकाज में आवश्यक सफलता मिल जाएगी। यात्रा योग प्रबल हैं और यात्रा लाभदायक हो सकती है। माता की तरफ से कुछ चिंता रहेगी। माता के परिवार में विशेष परेशानियों का समय है। संतान की गतिविधियों को लेकर आपका मन प्रसन्न रहेगा।