10 मार्च राशिफल: जानें कैसा बीतेगा आपका रंगों का यह त्यौंहार, कहीं मजा ना बन जाए सजा

By: Ankur Mundra Tue, 10 Mar 2020 06:30:42

10 मार्च राशिफल: जानें कैसा बीतेगा आपका रंगों का यह त्यौंहार, कहीं मजा ना बन जाए सजा

मेष

आज का दिन बहुत सावधानी से निर्णय लेने का है। आज कोई भी बड़ा व्यावसायिक निर्णय नहीं करें। किसी महत्वपूर्ण काम की शुरुआत भी नहीं करें। छोटे-मोटे काम दोपहर तक कर लेने चाहिएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

वृषभ

आज आप बहुत सावधानी के साथ कार्य करें। अपने जन्म स्थान के आस-पास ही बने रहेंगे। घर में आज वातावरण ठीक नहीं रहेगा और कुछेक बातों को लेकर मन में असंतोष रहेगा। भागीदारी के मामलों में थोड़ा सावधानी से काम लें, आपके मन में जो भ्रम चल रहे हैं उनका कोई समाधान नहीं है। उल्टा आपके ऊपर तरह-तरह के आक्षेप लगेंगे। आपके व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी आपके खिलाफ कुछ न कुछ हरकत करेंगे। आप पर कुछ असर तो नहीं होगा परन्तु मन ही मन परेशान रहेंगे। आर्थिक दबाव बना रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

मिथुुन

आज आप इस अवधि में न तो कोई यात्रा करें और न ही कोई बड़ा व्यावसायिक निर्णय करें। आर्थिक दृष्टि से लिये गये निर्णय नुकसान में ले जा सकते हैं। आज व्यक्तिगत रिश्ते अच्छे बने रहेंगे, अगर सगाई सम्बन्ध की बात चले तो उसे आगे के लिए टाल दें। भागीदारी के मामले में कोई नया निर्णय नहीं करें। पुराने काम-काज यथावत चलते रहेंगे। जीवनसाथी के नाम से चल रहे कामकाज की गति धीमी ही रहेगी। कोई व्यावसायिक बात करें तो उसे छिपे हुए उद्देश्य को अच्छी तरह समझ लें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

कर्क

आप यदि नौकरी करते हैं तो दिन में सहज कामकाज करते रहें, छोटे निर्णय लें, कोई परेशानी नहीं है। संतान को लेकर बन रही योजनाओं पर विचार कर सकते हैं परन्तु निर्णय को एक दिन के लिए टाल दें। आर्थिक दबाव बना रहेगा। आज किसी से ऋण राशि प्राप्त नहीं करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

सिंह

आज आप व्यावसायिक निर्णय तो पहले ही ले लें, ग्रहण काल में कोई नया काम नहीं करें परन्तु लाभ प्राप्ति आपको बाद में हो सकती है। आज कारोबारी यात्रा का दबाव बहुत अधिक रहेगा। वह फायदा दे सकती है परन्तु ग्रहण के वास्तविक समय में आपको यात्रा नहीं करनी चाहिए। आज का दिन संतान के लिए अच्छा रहेगा। चाहे व्यवसाय का कार्य हो या उनकी शिक्षा-दीक्षा। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। दवाइयां खानी पड़ सकती हैं। उनके स्वास्थ्य के प्रति बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतें। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और दान-धर्म में खर्चा करेंगे। बहिन-भाई को भी लाभ होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

कन्या

आज कोई ऐसा कार्य नहीं करें, जिसकी आलोचना की जा सके या आप पर आरोप लगाया जा सके। आज कोई व्यावसायिक निर्णय करने में कोई न कोई गलती करेंगे। अच्छा हो कि आप किसी व्यावसायिक सलाहकार से मदद लें। घर में सुख-सुविधाओं की बढ़ोत्तरी हो सकती है इसमें आपको पर्याप्त राय लेकर ही कार्य करना चाहिए। जन्म स्थान के आस-पास की यात्रा का दबाव रहेगा। आपको ग्रहण काल में कोई भी यात्रा नहीं करनी चाहिए। आज बहुत खर्चा होगा, जिस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। व्यर्थ की बातों को लेकर भी घर में या व्यवसाय की जगह पर कहा सुनी जैसी बातें हो सकती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

तुला

आज घर में या व्यापार में कोई ऐसी बात नहीं करें, जिसके कारण आपका मानसिक संतुलन बिगड़ जाये और क्रोध में आप चाहे जो बात कह दें। आज ग्रह स्थिति अच्छी नहीं है और कुटुम्ब के मामले में कहा-सुनी हो सकती है। आज व्यावसायिक मामलों में आर्थिक लाभ हो सकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। नौकरी में थोड़ी सावधानी से चलें। आज यात्राओं का त्याग करे दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

वृश्चिक

आज कोई निर्णय ले लेंगे तो आपके भागीदार तरह-तरह का शक करेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। व्यवसाय में आपका प्रभाव तो बढ़ेगा परन्तु महत्वपूर्ण निर्णय आज नहीं लें और उसे बाद के लिए टाल दें। महत्वपूर्ण दावत में भाग लेने का अवसर हो सकता था परन्तु वह हो नहीं पायेगा। ग्रहणकाल में यात्रा का त्याग कर दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

धनु

आज व्यापार-व्यवसाय में आपको लाभ दिलायेगा, आपके शत्रुओं को परेशानी होगी और आप विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे। आज धार्मिक कार्यों पर खूब खर्चा होगा और खर्चा भी औसत से अधिक करेंगे। संतान को लेकर मन ही मन परेशान रहेंगे क्यों कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं आ रहा है। यदि वे कम उम्र के हैं तो आपको उनकी शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। आज ग्रहण काल में कोई भी यात्रा नहीं करें अन्यथा नुकसान होने की सम्भावना है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

मकर

आज आप किसी को कर्जा भी नहीं दें और कोई बड़ा व्यावसायिक सौदा भी नहीं करें। ग्रहण समाप्ति के बाद कर सकते हैं। आज रक्त विकार या पाचन तंत्र के विकार भी परेशान कर सकते हैं। बड़े भाई-बहिन की तरफ से भी कोई चिंताजनक समाचार मिल सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

कुंभ

आज काम-काज में बहुत व्यस्त रहेंगे और अत्यधिक दबाव रहेगा। आर्थिक लाभ होगा परन्तु खर्चा बराबर बना रहेगा। भाई-बहिनों की तरफ से या अधीनस्थ लोगों से खूब सहयोग मिलेगा। उनको कोई अच्छा आश्वासन आप दे सकते हैं। जीवन साथी के लिए आज का दिन अच्छा है परन्तु शारीरिक कष्ट से सावधानी बरतें। ग्रहण काल में यात्रा बिल्कुल नहीं करें और दान करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,10th march horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 10 मार्च का राशिफल

मीन

यह ग्रहण आपको आर्थिक लाभ करायेगा। पूर्व में आपका लिया गया कोई साहसिक निर्णय आज अचानक लाभ दे सकता है। आज कानूनी झमेलों से दूर रहें और किसी पर-प्रपंच में नहीं पड़ें। आज पूजा-पाठ में बहुत मन लगेगा और दान-धर्म में भी मन लगेगा। अच्छा साहित्य पढऩे को मिलेगा और कामकाज में बहुत यश, प्रशंसा मिलेगी। पिता के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है और उन्हें भी लाभ होगा। किसी नियम विरुद्ध कार्य को नहीं करें। ग्रहण काल में कारोबारी यात्रा नहीं करें। महत्वपूर्ण निर्णय को कल के लिए टाल दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com