बेहतर सेक्स के लिए माहौल बहुत मायने रखता हैं, जानें कैसे करें शुरुआत

By: Ankur Mon, 17 Sept 2018 2:30:01

बेहतर सेक्स के लिए माहौल बहुत मायने रखता हैं, जानें कैसे करें शुरुआत

सेक्सक्रिया को अच्छे स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए जाना जाता हैं। जी हाँ, सेक्स आपकी शारीरक जरूरत के साथ मानसिक जरूरतों को भी पूरा करता हैं। इसके लिए जरूरी होता है कि आपकी सेक्स लाइफ बेहतर हो। सेक्स को बेहतर बनाने के लिए आपके रूम का माहौल अच्छा होना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि अच्छे माहौल में किया गया सेक्स आपको पूर्ण सुख और प्यार की अनुभूति करवाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सेक्स के लिए अच्छा माहौल बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स को।

* पहली बार सेक्स करने में हर कोई हिचकिचाता है तो बेहतर होगा आप सेक्स की शुरूआत ओरल सेक्स से करें जो आपके पार्टनर को कंफर्टेबल बनाएगा।

* सेक्स लाइफ को इंजॉय करने के लिए पहले फोरप्ले किया जाए इससे आप बेहतर तरीके से सेक्स लाइफ का आनंद उठा पाएगे।

good environment for better intimacy,intimacy tips,sex tips,relationship tips ,सेक्स टिप्स, इंटीमेसी टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स, सेक्स का माहौल, रोमांटिक माहौल

* सेक्स करने से पहले अपने साथी को रिझाने की कोशिश करें। ऐसा माहौल बनाएं कि वह खुद -ब-खुद तैयार हो जाए। इससे आपको सेक्स करने में और भी ज्यादा मजा आएगा। इतना ही नहीं आप देर रात तक इसका मजा ले सकेंगे।

* सेक्स का आनंद उठाने के लिए बहुत जरूरी है आपके रूम का माहौल रोमांटिक हो। रूम में माहौल बनाने के लिए चॉकलेट्स,ड्रायफ्रूट्स रखें। कोशिश करें अपने पार्टनर को आप हाथों से खिलाए।

* सेक्स के लिए एकदम से उत्तेजित नहीं हो। पहले पार्टनर को कंफर्टेबल बनाए इसके बाद में सेक्स करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आप पार्टनर को कंफर्टेबल महसूस नहीं कराएगे वह तैयार नहीं होगा/होगी। बिना प्लानिंग के सेक्स नहीं करते है तो हो सकता है आपका पार्टनर तैयार नहीं हो और वह चिड़ जाए। ऐसे में आपका सेक्स करने का मजा भी खराब हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com