अनचाहे बच्चे का कारण बन सकती है कंडोम से जुडी ये गलतियां, जानें और सजग रहें
By: Ankur Wed, 30 Jan 2019 10:03:53
सेक्स की चाह हर किसी को होती हैं, खासकर लड़कों के दिमाग में तो ज्यादातर समय सेक्स की बातें ही घूमती रहती हैं। जब सेक्स के विचार मन में चल रहे हो और आपको सेक्स करने का मौका भी मिल जाए, तो ऐसे समय में लड़के खुद को काबू नहीं कर पाते हैं और जल्दबाजी में गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें पछताना पड़ता हैं और अनचाहा बच्चा आपकी जीवन में कदम रख सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कंडोम से जुडी कुछ ध्यान देने वाली बातें लेकर आए हैं, ताकि आपको पछताना ना पड़े।
* कंडोम पहनने से पहले सही तरीके से चैक करें
अधिकांश पुरूष सेक्स की उत्सुकता के कारण यह चैक नहीं करते हैं कि कहीं कंडोम क्षतिग्रस्त तो नहीं। किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए कंडोम पहनने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि कंडोम फटा हुआ न हो।
* शुरुआती क्षणों में ही कंडोम पहने
कई पुरूष सेक्स के शुरूआती क्षणों में कंडोम नहीं पहनते मगर स्खलित होने के समय अगर जरा सी चुक हो जाए तो स्पर्म योनी में ही गिर सकता है जिससे गर्भ ठहरने का डर बना रहता है। ऐसा करना ख़तरनाक हो सकता है। कुछ मिनटों का असुरक्षित सेक्स भी यौन रोगों को आमंत्रण दे सकता है।
* कंडोम में हवा न रहे
कंडोम को पहनते वक्त उसमें अक्सर जल्दबाजी में उसमें हवा भरी रहती है अगर कंडोम पहनने के बाद उसके सिरे पर हल्का उभार जैसा दिखाई दे, तो समझ जाइये कि आपके कंडोम में हवा है। कंडोम में हवा रह जाने से लेटेक्स पर अधिक दबाव पड़ता है और संभोग के दौरान कंडोम के फटने की आशंका रहती है।
* कंडोम के साथ लुब्रिकेंट का प्रयोग नहीं करते पुरूष
कंडोम पहनकर सेक्स करने से घर्षण अधिक होता है, जिसके कारण सेक्स का मज़ा आधा हो जाता है। कंडोम के साथ विशेष तरह के लुब्रिकेंट का प्रयोग करने से आप इस आनंद को बरकरार रख सकते हैं। मगर ध्यान रहें कंडोम में हमेशा अच्छी क्वालिटी के लुब्रिकेंट का ही प्रयोग करें।