सेक्स में ऑर्गेज्म का विशेष स्थान माना जाता है, जिसे सेक्स में मिलने वाले सुख के तौर पर जाना जाता हैं। अधिकतर माना जाता है कि सेक्स में महिलाऐं ऑर्गेज्म का झूठा दिखावा करती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरुष भी ऑर्गेज्म का झूठा दिखावा करते हैं। लेकिन ऐसा क्यों होता है, आइये इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
अमेरिका की कैन्सास यूनिवर्सिटी में वर्ष 2011 में 200 पुरुषों पर कराए गए एक सर्वे में 25 फ़ीसदी पुरुषों ने (50 प्रतिशत महिलाओं की तुलना में) माना कि वे ऑर्गैज़्म का झूठा दिखावा करते हैं। जब वे ऑर्गैज़्म तक नहीं पहुंच पा रहे होते तब वे ऐसा दिखावा करते हैं। जब सेक्स के दौरान ज़्यादा समय लग रहा हो या वे सेक्शुअल संबंध का अंत जल्दी करना चाहते हों, तब भी वे ऑर्गेज्म का झूठा दिखावा करते हैं।
सेक्सोलॉजिस्ट की मानें तो,‘‘पुरुषों द्वारा ऑर्गैज़्म का दिखावा करने के कारण, महिलाओं के कारणों जैसे ही हैं। जहां महिलाएं इसे स्वीकार भी करती हैं, वहीं पुरुष जब ऐसा करते हैं तो सहजता से स्वीकार नहीं करते।’’ क्योंकि उन पर प्रदर्शन का दबाव होता है और यही उनके तनाव की वजह भी होती है।
ज़्यादा तनाव में रहनेवाले या फिर दवाइयों का सेवन करनेवाले पुरुषों के लिए इजेकुलेशन में देर होना एक बड़ी समस्या है। वहीं इसके कुछ दूसरे कारण भी हैं, साथी के प्रति आकर्षण महसूस न करना, सेक्शुअल संबंधों से ऊब जाना या फिर इरेक्शन की समस्या होने पर वे ऐसा करते हैं। ज्यादातर पुरुष ऐसा इसलिए भी करते हैं क्योंकि वे पार्टनर की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।