कंडोम के इस्तेमाल से जुडी ये 10 बातें जानना बेहद जरूरी, सेक्स लाइफ को बनाती है मजेदार

By: Ankur Mon, 08 Oct 2018 12:24:29

कंडोम के इस्तेमाल से जुडी ये 10 बातें जानना बेहद जरूरी, सेक्स लाइफ को बनाती है मजेदार

सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना सेफ माना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंडोम का इस्तेमाल किस तरह किया जाना चाहिए। इससे जुड़े कई सवाल लोगों के जहन में चलते रहते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कंडोम के इस्तेमाल से जुडी बेहद जरूरी जानकारी लेकर आए हैं जो सेक्स लाइफ को मजेदार बनाने का काम करती हैं। तो आइये जानते हैं कंडोम के इस्तेमाल से जुडी ये ख़ास बातें।

* दो कंडोम एक साथ यूज़ करना ज़्यादा सुरक्षित रहता है
ये सबसे बड़ी ग़लतफ़हमी है। एक साथ दो कंडोम का इस्तेमाल करने से आपको किसी भी तरह से अधिक सुरक्षा नहीं मिलेगी, बल्कि उससे असुविधा अधिक होगी। बेहतर होगा एक ही कंडोम यूज़ करें।
* अगर मेरी पार्टनर कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स ले रही है, तो कंडोम यूज़ करना ज़रूरी नहीं
कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स आपको अनचाहे गर्भ से कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान तो करती हैं, लेकिन सेक्सुअली ट्रान्समिटेड डिसीज़ से नहीं। बेहतर होगा कि सुरक्षित यौन संबंधों के लिए कंडोम भी यूज़ करें।

tips for using condom,condom,intimacy tips ,सेक्स टिप्स, इंटीमेसी टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स, कंडोम टिप्स, कंडोम का उपयोग, कंडोम से जुड़े सवाल

* कंडोम से मेरी सेंसिटिविटी कम हो जाती है और सेक्स सुख उतना अधिक नहीं मिल पाता

यह महज़ एक ग़लत धारणा है। कंडोम से आपकी सेक्स ड्राईव अपेक्षाकृत लंबी चल सकती है। आजकल अलग-अलग फ्लेवर्स और प्रकार के कंडोम उपलब्ध हैं, आपको अपनी सुविधानुसार सही कंडोम सिलेक्ट करना है।

* कंडोम आसानी से फट जाते हैं
नहीं, आपको स़िर्फ उन्हें सही ढंग से पहनने की ज़रूरत है। पहनते व़क्त यह ध्यान रहे कि टिप पर कोई एयर बबल न हो।

* कंडोम्स की एक्सपायरी डेट नहीं होती

जी नहीं, उनकी भी एक्सपायरी डेट होती है। आप पैकेट पर तारीख़ चेक करें और एक्सपायर्ड कंडोम यूज़ न करें, क्योंकि उससे खुजली, जलन, रैशेज़ जैसी समस्या हो सकती है। वो फट सकता है, क्योंकि उसकी फ्लैक्सीबिलिटी और इलास्टिसिटी ख़त्म हो चुकी होती है।

* एक्स्ट्रा लुब्रिकेशन की ज़रूरत होती है कंडोम के साथ

कंडोम्स लुब्रिकेटेड ही होते हैं, लेकिन यदि आप और लुब्रिकेशन चाहते हैं, तो वॉटर या सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट्स ही यूज़ करें, क्योंकि ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट्स से कंडोम फट सकता है। दरअसल ऑयल में कंडोम का रबर घुलने लगता है, जिससे वो फट सकता है।

* लैटेक्स एलर्जी आपको कंडोम के इस्तेमाल से रोकती है

लैटेक्स एलर्जी आपको अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती। नॉन लैटेक्स कंडोम भी बाज़ार में मिलते हैं। आप इनके बारे में पता करें और यूज़ करें।

* ओरल या ऐनल सेक्स के लिए कंडोम यूज़ करना ज़रूरी नहीं

बहुत-सी सेक्सुअल बीमारियां और इंफेक्शन्स ओरल व ऐनल सेक्स से भी फैलते हैं, इसलिए कंडोम को नज़रअंदाज़ न करें।

* कंडोम ख़रीदने के लिए आपको 18 साल का होना ज़रूरी है

आप किसी भी उम्र में कंडोम ख़रीद सकते हैं। इसके लिए उम्र की बंदिश नहीं है।

* मैं स़िर्फ अच्छे और डीसेंट पार्टनर के साथ ही सेक्स करता/करती हूं, जिसमें कंडोम यूज़ करने की ज़रूरत नहीं

आप किसी को देखकर या महज़ अनुमान लगाकर यह पता नहीं लगा सकते कि उसकी सेक्स लाइफ कैसी है और वो किन-किन लोगों के साथ सेक्स कर चुका है। बेहतर होगा यौन रोगों से सुरक्षित रहने के लिए कंडोम यूज़ करें और महिलाएं भी अपने पार्टनर से बेझिझक कंडोम यूज़ करने को कहें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com