
चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान एक अनोखा कूटनीतिक नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया गया।
जब पीएम मोदी और पुतिन बातचीत करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तब उन्होंने शहबाज शरीफ की ओर देखा तक नहीं। यह पल पाकिस्तान के लिए कूटनीतिक स्तर पर बड़ी बेइज्जती माना जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी और शहबाज शरीफ आमने-सामने आए, लेकिन मोदी ने उनसे दूरी बनाए रखी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin and Chinese President Xi Jinping had a candid interaction as the world leaders arrived at the venue of the Shanghai Cooperation Council (SCO) Summit in Tianjin, China. pic.twitter.com/d3wzxh833d
— ANI (@ANI) September 1, 2025
सोमवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, "तियानजिन में बातचीत का सिलसिला जारी। SCO शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचार-विमर्श किया।" एक अन्य पोस्ट में उन्होंने पुतिन के साथ मुलाकात को खुशी का विषय बताया।
इस शिखर सम्मेलन में आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद जैसी चुनौतियों पर विशेष चर्चा हो रही है। इसके साथ ही भारत, चीन और रूस के बीच कूटनीतिक संबंधों को नई दिशा देने पर भी ध्यान केंद्रित है।
गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री मोदी की सात साल में पहली चीन यात्रा है। ऐसे समय में जब भारत और चीन सीमा विवाद के बाद संबंध सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। सम्मेलन के अंत में साझा घोषणा-पत्र भी जारी किया जाएगा।














