10 लाख रुपये मिले तो कौन नहीं घटाना चाहेगा अपना वजन! जानें क्या हैं माजरा
By: Ankur Wed, 28 Sept 2022 10:31:52
बढ़ता वजन आज के समय में कई लोगों की परेशानी बना हुआ हैं। कई लोग वजन घटाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए मेहनत करने से कतराते हैं। लेकिन अगर उन्हें पैसों का लालच दिया जाए तो, जरूर वे इस बारे में सोच सकते हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक कंपनी अपने वर्कर्स को फिटनेस चेलेंज दे रही हैं और वजन घटाने पर 10 लाख रुपये भी दे रही हैं। ऐसा हो रहा हैं देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म जीरोधा में जिसके संस्थापक नितिन कामत ने इसके बारे में ऐलान किया हैं। बताया जा रहा है नितिन कामत की घोषणा के अनुसार जीरोधा के स्टाफ को वेट लॉस करने पर 10 लाख रुपये तक का इनाम मिल सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले भी नितिन कामत अपने स्टाफ के लिए फिटनेस चैलेंज की घोषणा कर चुके हैं।
स्टाफ की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जीरोधा ने एक बार फिर चैलेंज की घोषणा की है। जी हाँ और इस बार स्टाफ की सेहत संबंधी गतिविधियों की एक लंबी लिस्ट शामिल है। खबरों के मुताबिक चैलेंज को पूरा करने वाले स्टाफ को इंसेंटिव के साथ ही 10 लाख रुपये का इनाम मिल सकता है। लेकिन ऐसा किसी भी एक कर्मचारी के साथ ही होगा। जी दरअसल कामत ने ट्वविटर पर लिखा, 'जीरोधा का अधिकतर स्टाफ WFH में हैं, लगातार बैठना अलग प्रकार की स्मोकिंग है, जो धीरे-धीरे महामारी में बदल रही है। कंपनी की तरफ से टीम के लिए जो कुछ भी किया जा रहा है, उससे उम्मीद है कि वे और उनका परिवार आगे बढ़ सकेंगे।'
इसी के साथ उन्होंने एक और ट्वीट में कंपनी इनीशिएटिव के बारे में ऐलान किया। इसमें कामत ने लिखा, 'कोरोना के बाद शुरू में मेरा भी वजन बढ़ गया था। उसके बाद मैंने ट्रैकिंग शुरू की और खानपान में परहेज करने लगा। इसके बाद रोजाना 1000 कैलोरी बर्न करने का टारगेट बनाया और उस पर अमल किया।' जी दरअसल नितिन कामत ने कहा यह एक ऑप्शनल प्रोग्राम है, जिसमें कम से कम 350 कैलोरी रोजाना बर्न करना है।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : इंटरनेट पर तहलका मचा रहा किंग कोबरा के साथ इस लड़के का डांस