साबुन जिसकी कीमत 1.80 लाख, खासियत ऐसी की अमीर लोग देते हैं स्पेशल आर्डर
By: Ankur Mon, 24 Aug 2020 6:52:35
नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल किया जाता ही हैं। बाजार में आजकल कई तरह की साबुन उपलब्ध हैं और सभी अपनी विशेषताओं के लिए जानी जाती हैं। कुछ साबुन आपको सस्ते दाम में मिल जाती हैं तो कुछ इतनी महंगी होती हैं कि सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि इसमें ऐसा क्या खास हैं। आज इस कड़ी में हम भी आपको एक ऐसी ही साबुन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रूपये है। इसकी खासियत जानकर आप भी कहेंगे, वाकई यह साबुन की कीमत ज्यादा नहीं है। आपको बता दें कि जो इस दुनिया में बहुत अमीर है, वहीं इस साबुन का इस्तेमाल करते हैं।
इस साबुन में डायमंड और गोल्ड पाऊडर मिक्स है। केवल यही नहीं इसे बनाने के लिए हनी और ऑलिव आयल का भी इस्तेमाल किया गया है। इन सभी गुणों के कारण यह साबुन आज के समय में काफी लोकप्रिय साबुन माना जाता है। वैसे हम आपको यह भी बता दें कि इसको लगाने से बॉडी काफी अच्छी हो जाती है और इसे दुनिया के तमाम अमीर यानि करोड़पति लोग इस्तेमाल करते हैं और पसंद भी करते हैं। वैसे इस साबुन को लेबनान नामक एक फैमली ने बनाया है।
बताया जाता है यह परिवार करीब 100 साल से साबुन बना रहा है और इस साबुन को उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद बनाया है। जी दरअसल इस परिवार ने दावा किया है कि 'इस तरह का साबुन इस दुनिया में कोई भी नहीं बना सकता है और इसे खरीदने वाले बहुत से लोग है, जोकि स्पेशल ऑर्डर देते हैं।' वैसे अब तक तो यह रहस्य ही बना हुआ है कि आखिर इस साबुन ऐसा और क्या मिलाते हैं कि इसे दुनिया में कोई और नहीं बना पाएगा?
ये भी पढ़े :
# इस देश में हुई थी 10 लाख से अधिक मौत, कारण बना था आलू का अकाल, जानें पूरा माजरा
# अपनेआप में अनोखा है यह रहस्यमय पिरामिड, करता हैं हैरान करने वाली आवाजें
# सिर्फ 6 मिनट के अंदर करोड़ों में पहुंची महात्मा गांधी के चश्मे की बोली
# पॉप गायक जैसा दिखने के लिए शख्स ने खर्च कर डाले करोड़ों रुपये, करवा चुके हैं कई प्लास्टिक सर्जरी
# इस जोड़ी ने मेटल डिटेक्टर से ही खोज डाला जमीन में दबा सोना, कीमत करोड़ों में