AIIMS कल्याणी ने निकाली 76 पदों पर भर्ती, आवेदन हुए शुरू, इंटरव्यू डेट भी तय

By: Rajesh Mathur Sun, 10 Nov 2024 6:29:30

AIIMS कल्याणी ने निकाली 76 पदों पर भर्ती, आवेदन हुए शुरू, इंटरव्यू डेट भी तय

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कल्याणी ने 70 से ज्यादा सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया आज रविवार (10 नवंबर) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटaiimskalyani.edu.inपर जाकर 24 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू का आयोजन 21 और 22 नवंबर को किया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 76 पदों पर भर्ती की जाएगी।

UR - 10
EWS - 12
OBC - 27
SC - 20
ST - 7

ये है शैक्षणिक योग्यता

मेडिकल उम्मीदवारों के लिए संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री (MD/MS/DNB) होनी चाहिए। अस्पताल प्रशासन के लिए अस्पताल प्रशासन में MD, अस्पताल प्रशासन में मास्टर (MBBS के बाद पूर्णकालिक) या अस्पताल प्रशासन में DNB जरूरी है। गैर-चिकित्सा क्षेत्रों (प्री-क्लिनिकल विषयों) के लिए संबंधित विषय या संबद्ध विषयों में PHD के साथ Msc./एम. बायोटेक अनिवार्य है।

ऐसे होगा चयन और ये है वेतन

चयन परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर होगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल में नियुक्त किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 15,600-39,100 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटaiimskalyani.edu.inपर जाएं।
- आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

इंटरव्यू का पता :एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, फर्स्ट फ्लोर कमेटी रूम्स ऑफ एम्स, कल्याणी, पिन – 741245.

ये भी पढ़े :

# OPSC : इन 123 पदों के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया, जानें...

# वेज नरगिसी कोफ्ता : पार्टी-फंक्शन की शान इस डिश को घर पर भी बनाकर देखें और फिर परखें #Recipe

# 2 News : अभय ने बताया देओल फैमिली की महिलाएं क्यों नहीं करतीं फिल्में, 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेता था यह एक्टर

# सैफ के साथ मालदीव में वेकेशन का मजा ले रहीं करीना ने बिकिनी में शेयर की हॉट Photos, दिलकश अदाओं से उड़ाए होश

# प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से बिहार में उपचुनाव स्थगित करने का किया आग्रह

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com