दुनिया का सबसे बड़ा बॉल पेन, लंबाई 18 फीट, वजन 37 kg, Guinness World Record में नाम दर्ज
By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 May 2022 10:27:05
सोशल मीडिया पर एक ऐसे बॉल पेन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे अकेले उठाने में किसी के भी पसीने छूट जाएंगे। इस बॉल पेन में रिफिल भी है और इससे लिखा भी जा सकता है। लंबाई और वजन को लेकर इस अनोखे बॉल पेन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपनी जगह बनाई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी पेड़ के तने की तरह एक बड़े से सुनहरे रंग के बॉल पेन को कई लोगों ने मिलकर उठाया हुआ है। ये लोग इस पेन से एक कागज पर कोई चित्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही कुछ लिख भी रहे हैं। ये बॉल पेन दुनिया का सबसे बड़ा बॉल पेन है।
बता दें कि साल 2011 में इस पेन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया का सबसे बड़ा बॉल पेन माना था। इसका वजन 37.23 किलोग्राम है और ये 18 फीट लंबा है। पेन का ऊपरी हिस्सा पीतल का बना हुआ है, जिसका वजन 9 किलोग्राम है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इंस्टाग्राम पर इस बॉल पेन की वीडियो को शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। अब तक 78 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
ये भी पढ़े :
# शराब पीने के बाद नहीं चढ़ा नशा, शख्स ने मंत्री से की शिकायत, कहा - मजा नहीं आया