लो कर लो बात! अब पिलो फाइट की भी होने लगी चैंपियनशिप, देखें VIDEO
By: Ankur Wed, 02 Feb 2022 7:38:34
आप सभी ने अपने बचपन में भाई-बहनों के साथ पिलो फाइट तो की ही होगी और अभी भी मस्ती में करते ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यह पिलो फाइट आपको स्पोर्ट्स में पहुंचा सकती हैं। आपको यह सुनकर हैरान जरूर होगी लेकिन यह सच हैं क्योंकि फ्लोरिडा में दुनिया के पहले पिलो फाइट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया हैं जिसमें 16 पुरुष और 8 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस वक्त यह अजीबोगरीब चैंपियनशिप लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पिलो फाइट के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर unilad नाम के वेरिफाइड अकाउंट से शेयर किया गया है। पिलो फाइट का वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि बहुत शेयर हो रहा हैं।
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग बिल्कुल रेसलर की तरह ड्रेस अप हैं। लेकिन ये दोनों बिना छुए एक-दूसरे पर जमकर तकिया बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया की जनता हैरान हो रही है। लोग इस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर घरों में खेला जाने वाला ये बच्चों वाला खेल कब से प्रोफेशनल गेम बन गया? इस टूर्नामेंट के विनर को 5 हजार डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग पौने 4 लाख रुपए) और एक टाइटल बेल्ट दिया गया।
फिलहाल, सोचने वाली बात ये है कि जो खेल बच्चे घरों मे खेला करते थे वह फाइट अब रिंग तक पहुंच गई है। यही नहीं, इस खेल को अब अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिल गई है। पिलो फाइट गेम के वीडियो को सोशल मीडिया की जनता काफी एन्जॉय कर रही है। चूंकि, इस गेम में प्लेयर को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंचती है, इसलिए ज्यादातर लोग इस फाइट का आनंद ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिलो फाइट चैंपियनशिप की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है। इस गेम में प्लेयर्स की ताकत, स्ट्रैटेजी और सहनशक्ति देखने को मिलती है। आपको बता दें कि
ये भी पढ़े :
# भारत का अनोखा शहर जहां बजता हैं राष्ट्रगान और थम जाता हैं सबकुछ
# आखिर क्या हैं सड़क किनारे लगे मील के पत्थर के रंगों का राज? जानें वजह
# कोवीशील्ड वैक्सीन की वजह से हुई मेरी बेटी की मौत, दें 1,000 करोड़ रुपए का मुआवजा, पढ़े पूरा मामला