पुष्पा 2 की सफलता पर यशराज ने दी बधाई, अल्लू अर्जुन बोले दिल छू लिया, वायरल हुआ ट्विट
By: Rajesh Bhagtani Tue, 24 Dec 2024 6:16:13
पुष्पा 2 जबसे रिलीज हुई है तबसे कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम कर रही है। इस फिल्म ने शाहरुख खान स्टारर पठान के भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पठान यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में बनी थी और अब यश राज फिल्म्स ने पुष्पा 2 की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए अल्लू अर्जुन और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है जिस पर पुष्पा स्टार ने अपना जवाब दिया है।
यश राज ने लिखा था, 'रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए बने होते हैं और नए रिकॉर्ड्स सबको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं। बधाई हो पुष्पा 2 द रूल की पूरी टीम को इतिहास रचने के लिए। फायर नहीं वाइल्डफायर।' इस पोस्ट में अल्लू, रश्मिका मंदाना और डायरेक्टर सुकुमार को भी टैग किया था।
अल्लू ने इस पर जवाब दिया, 'थैंक्यू...बहुत सुंदर। आपकी शुभकामनाओं ने मेरा दिल छू लिया है। आशा है कि ये रिकॉर्ड जल्द ही यश राज फिल्म ही तोड़े और हम सब मिलकर आगे बढ़ें। '
Congratulations to the entire #Pushpa2TheRule team! @mythriofficial | @aryasukku | @alluarjun | @iamRashmika | #FahadhFaasil pic.twitter.com/BtUYeocfzk
— Yash Raj Films (@yrf) December 23, 2024
गौरतलब है कि पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 543.09 करोड़ कमाए थे जिसमें से 524.53 करोड़ हिंदी में कमाए थे। वहीं पुष्पा ने 19वें दिन भारत में 1074.85 करोड़ कमाए और इसमें से हिंदी में फिल्म ने 689.4 करोड़ कमाए हैं। यहां तक की ओपनिंग डे पर भी पुष्पा 2 ने पठान को पछाड़ दिया था। पुष्पा 2 ने जहां पहले दिन 70.3 करोड़ कमाए थे हिंदी में वहीं पठान ने 55 करोड़।