MPEB : इन 2573 पदों के लिए है उम्मीदवारों के पास मौका, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
By: Rajesh Mathur Tue, 24 Dec 2024 6:44:25
मध्य प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (MPEB) में नौकरी का सुनहरा मौका है। अगर आप भी निर्धारित मापदंड पूरा करते हैं, तो ऑफिस असिस्टेंट समेत अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (24 दिसंबर) से शुरू हो गई है। आवेदन की लास्ट डेट 23 जनवरी है। कुल 2573 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन mponline.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवार 20 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक करेक्शन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन भर्तियों के लिए सामान्य योग्यता 12वीं पास रखी गई है मतलब इंटरमीडिएट परीक्षा पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए अलग योग्यता मांगी गई है। अगर संबंधित विषय में डिग्री डिप्लोमा है, तो ही आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु 1 जनवरी 2024 से काउंट की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। ओबीसी/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिड्टेस के लिए यह राशि 600 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
मध्यप्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड इन पदों के लिए ऑनलाइन टेस्ट कराएगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा, जिसके आधार पर फाइनल सलेक्शन होगा। चयनित उम्मीदवारों को 19500 से लेकर 42700 रुपए प्रति माह तक की सैलेरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटmponline.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ये भी पढ़े :
# पुष्पा 2 की सफलता पर यशराज ने दी बधाई, अल्लू अर्जुन बोले दिल छू लिया, वायरल हुआ ट्विट
# UPSSSC : जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती के बारे में जानें ये बातें
# POK में आतंक फैलाने वाले पाक आतंकियों को धन मुहैया कराने वाले मंत्री को बांग्लादेश ने किया रिहा
# 2025 में रे-बैन स्मार्ट ग्लास में डिस्प्ले लॉन्च करने की योजना, मेटा का बड़ा कदम
# बाबर के विवादास्पद ट्वीट पर फखर जमान का स्पष्टीकरण, अनुबंध की अनदेखी पर तोड़ी चुप्पी