खूबसूरती में चार चांद लगवाने पार्लर गई थी महिला, घर लौटी तो आइना देख गई घबरा
By: Ankur Mundra Mon, 05 Sept 2022 5:57:29
हर महिला खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पार्लर जाकर कई तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं। ये ट्रीटमेंट खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन कई बार इसके परिणाम त्वचा के लिए नकारात्मक भी रहते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जहां एक महिला ट्रीटमेंट के उपरांत जब पार्लर से घर लौटी तो आइना देखकर घबरा गई क्योंकि उसका चेहरा सुंदर दिखने की जगह भयानक दिखने लगा था। ये अजीबोगरीब घटना रयोंग प्रांत की रहने वाली निपाप्रॉन मीकिंग के साथ घटी। दोस्तों संग ट्रिप पर जाने से पहले निपाप्रॉन ने एक टैटू बनवाया था। लेकिन इसके उपरांत उनके चेहरे पर दो नहीं बल्कि चार-चार आईब्रोज निकल आए। ये देखकर महिला घबरा उठी।
दरअसल, 32 वर्ष की निपाप्रॉन को उसकी किसी दोस्त ने टैटू के जरिए खूबसूरत आईब्रोज बनवाने की सलाह दी थी। इसके उपरांत उन्होंने 'अ होल इन द वॉल' नाम की एक क्लीनिक में आईब्रो टैटू बनवाया। लेकिन घर लौटने के बाद उनका कॉन्फिडेंस बिल्कुल हिल गया। क्योंकि, माथे पर चार आईब्रोज नजर आने लग गए। निपाप्रॉन का कहना है कि, उन्होंने परमानेंट टैटू बनवाने के लिए 35 पाउंड यानी तकरीबन 3200 रुपये खर्च भी कर दिए। लेकिन परिणाम बेहद डरावना रहा। जिसके उपरांत उन्होंने क्लीनिक में कॉन्टैक्ट करने की कई नाकाम प्रयास भी रहे। आखिर में उन्होंने दूसरे टैटू आर्टिस्ट की मदद ली, तब जाकर उनका चेहरा ठीक हो पाया।
कॉस्मेटिक टैटू आर्टिस्ट पट्टावी फुमकासेमी ने 3 माह में निपाप्रॉन के पुराने आईब्रो को हटाकर नई आईब्रो बनाई। उन्होंने ये कार्य फ्री में किया है। बता दें कि इससे पहले निपाप्रॉन 3 टैटू आर्टिस्ट के पास जा चुकी थीं, लेकिन सबने इंकार कर दिया था।
ये भी पढ़े :
# कपल ने अपने बच्चे का रख डाला ऐसा नाम कि सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा!