नकली पलकें लगाने के बाद महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसने दिया नर्क जैसा अहसास

By: Ankur Tue, 26 Oct 2021 4:44:02

नकली पलकें लगाने के बाद महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसने दिया नर्क जैसा अहसास

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं मेकअप की मदद लेना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार सौन्दर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल खुद के लिए ही नुकसानदायक हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला इग्लैंड की रहने वाली जेसिका नाम की महिला के साथ जिन्होनें बेहद खूबसूरत दिखने के लिए और अपनी पलकों को और बड़ा दिखाने के लिए फेक आईलैशेस का इस्तेमाल किया जो उनके लिए नकारात्मक रहा और उन्हें नर्क जैसा अहसास उठाना पड़ा। डॉक्टर्स ने जेसिका की हालत देखने के बाद बताया कि अगर थोड़ी और देर होती तो हो सकता है कि उसकी आंखों की रोशनी चली जाती। लेकिन गनीमत रही कि समय पर जेसिका का इलाज हो गया।

जेसिका ने अपने दोस्तों के साथ बाहर जाते हुए फेक आईलैशेस अपनी आंखों से चिपकाए। पार्टी से लौटकर वो सो गई लेकिन इसके बाद उसकी आंखों में तेज दर्द होने लगा। जब उसने खुद को आईने में देखा तो पहचान नहीं पाई। जेसिका की आंखें आईलैशेस के ग्लू की वजह से सूज गई थी। इसका पूरा चेहरा सूजा हुआ था। ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उसे चेहरे पर पंच किया हो। जेसिका ने बताया कि उसे अपने फेक रशियन आईलैशेस से एलर्जी हो गई थी। उसने इससे पहले भी इसे यूज किया था। लेकिन उस वक्त ऐसा रिएक्शन नहीं हुआ था। लेकिन हाल ही में जब उसने दुबारा इसे आंखों तो उसकी आंखें बुरी तरह सूज गई। 25 साल की जेसिका की आंखें भी नहीं खुल पा रही थी। ग्लू के कारण उसकी आंखें आपस में चिपक गई थीं।

अपनी आंखों की ऐसी हालत देख जेसिका हॉस्पिटल पहुंची। वहां उन्हें बताया गया कि उन्हें कॉर्नियल एब्रेशन हो गया है। करीब एक हफ्ते तक दवाइयां लेने के बाद उसका दर्द कम हुआ। आईलैशेस को चिपकाने के लिए इस्तेमाल किये ग्लू की वजह से उसे ऐसा रिएक्शन हो गया था। Blowltd.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, रशियन लैशेस काफी अल्ट्रा फाइन होता है। लेकिन इसे लगाने के चक्कर में जेसिका की आंखों में इन्फेक्शन हो गया। रात को हो रही खुजली के बाद सुबह उनका चेहरा सूज गया था। पहले तो उसने पास के मेडिकल शॉप से आईड्रॉप्स यूज किये लेकिन इसके बाद भी जब जलन कम नहीं हुई तो उसने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया।

ये भी पढ़े :

# बर्थडे गर्ल रवीना ने यूं मनाया करवा चौथ, सुजैन को अर्सलान ने अनोखे अंदाज में दी बधाई, 36 की हुईं असिन

# फ्लावर प्रिंट ड्रेस में अंकिता लोखंडे ने करवाया स्टाइलिश फोटोशूट, फिर वेकेशन पर लौटीं जान्हवी कपूर / PHOTOS

# एक बार नेल आर्ट करने के लाखों रूपये लेती हैं महिला, आइडिया की सक्सेज से खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

# VIDEO : पालतू कुत्ते की तरह जिंदा सांप को चूम रही थी लड़की, देख अटक जाएगी आपकी भी सांसे

# आखिर ऐसा क्या हुआ कि बीच चौराहे पर 50 एयर होस्टेस ने उतार दिए अपने कपड़े, जानें पूरा माजरा

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com