महाराष्ट्र: तीसरी बेटी होने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, सड़क पर दौड़ती दिखी महिला

By: Sandeep Gupta Sat, 28 Dec 2024 6:38:03

महाराष्ट्र: तीसरी बेटी होने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, सड़क पर दौड़ती दिखी महिला

महाराष्ट्र के परभणी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आग की लपटों में घिरी महिला को सड़क पर दौड़ते हुए देखा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी और चादर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

maharashtra incident,husband burns wife,third daughter,woman running on road,shocking news,domestic violence,gender discrimination,tragic event,maharashtra news,viral video

आरोपी को बेटी के जन्म से थी नाराजगी

यह घटना परभणी के फ्लाईओवर इलाके में हुई, जहां कुंडलिक काले अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले कुंडलिक तीसरी बार पिता बना था। पहले से ही दो बेटियों के पिता कुंडलिक को तीसरी बार बेटी होने पर गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी पर यह अमानवीय कदम उठाया।

maharashtra incident,husband burns wife,third daughter,woman running on road,shocking news,domestic violence,gender discrimination,tragic event,maharashtra news,viral video

बहन ने दर्ज कराया हत्या का मामला

मृतका की बहन ने कुंडलिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है। मृतक महिला की बहन के बयान को भी पुलिस ने दर्ज किया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों के बावजूद इस तरह की घटनाएं समाज के लिए एक कड़ा सवाल खड़ा करती हैं। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषी को सख्त सजा मिल सके।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com