कोरोना कहर के बीच दिखी वैक्सीनेशन की अनोखी झलक, ऊंट पर बैठकर पहुंची हेल्थ वर्कर, तस्वीर वायरल

By: Ankur Fri, 24 Dec 2021 3:23:33

कोरोना कहर के बीच दिखी वैक्सीनेशन की अनोखी झलक, ऊंट पर बैठकर पहुंची हेल्थ वर्कर, तस्वीर वायरल

कोरोना का दौर जारी हैं और इस बीच ओमीक्रोन का खतरा भी बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी हैं। केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान चलाया गया हैं। इसकी एक अनोखी झलक देखने को मिली जिसकी तस्वीर वायरल हो। तस्वीर में एक हेल्थ वर्कर ऊंट पर बैठकर पहुंची थी। यह तस्वीर राजस्थान के बाड़मेर जिले में टीकाकरण अभियान की है। इस तस्वीर को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी शेयर किया है।

मिली जानकारी के तहत इस तस्वीर में महिला हेल्थ वर्कर ऊंट पर वैक्सीन की पति लिए बैठी देखी जा सकती है। आप देख सकते हैं उसके पास दूर-दूर तक सिर्फ रेगिस्तान देखा जा सकता है। वहीं इस महिला की एक और तस्वीर भी स्वास्थ्य मंत्री ने शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि, वह रेत पर बैठकर एक शख्स को वैक्सीन लगा रही है।

वहीं मनसुख मांडविया ने तस्वीर को कू ऐप पर शेयर करते हुए लिखा, 'संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा का संगम। राजस्थान के बाड़मेर जिले में टीकाकरण अभियान की तस्वीरें। हर घर दस्तक।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि, बीते दिनों ही यह खबर सामने आई थी कि, घर-घर कोविड टीकाकरण अभियान ‘हर घर दस्तक’ के चलते 30 नवंबर तक पहली खुराक लेने के मामले में 5.9 प्रतिशत जबकि दूसरी खुराक लेने के मामले में 11.7 प्रतिशत वृद्धि हुई। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और एनएचएम मिशन निदेशकों के साथ अभियान के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की थी। फिलहाल यह तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आ रही है और लोग हेल्थ वर्कर को बेहतरीन कह रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# KFC से मंगाए हॉट विंग्स के डिब्बे में निकला चिकन का पूरा सिर, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

# …तो इस समय शादी करेंगे ऋचा चड्ढा और अली फजल! नई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे ये दो स्टार

# डूंगरपुर : 1 जनवरी से शुरू होने जा रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, जानकारी देने पर मिलेगा 51 हजार का इनाम

# 65 साल के हुए अनिल कपूर, ऋतिक ने विश कर किया खुलासा, अर्जुन ने चाचा को इस अंदाज में दी बधाई

# उत्तरप्रदेश : कब्रिस्तान में मिला सिर कुचला युवक का शव, पहचान छुपाने के लिए बिगाड़ा गया चेहरा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com