तरह-तरह के 'वेडिंग मेन्यू' तो आपने देखें होंगे, लेकिन ये वाला पहले कभी नहीं देखा होगा!
By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 Jan 2022 2:37:43
कई लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पानी की तरह पैसों को बहाते है लेकिन कुछ लोग अपना दिमाग लगाकर इसे यादगार बना लेते हैं। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर से शादी का एक अनोखा आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपने शादियों में तरह-तरह के वेडिंग कार्ड्स देखे होंगे, लेकिन यहां शादी के मेन्यू कार्ड की बात हो रही है जिसे जिस अंदाज में पेश किया गया है उसको देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं।
दरअसल, साल 2013 में हुई वेडिंग में एक ऐसा खाने का मेन्यू दिया गया कि अब वो लोग के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, इस शादी में लकड़ी के स्केल के पिछले हिस्से पर शादी में परोसे जाने वाले खाने की सूची छापकर उसे मेहमानों में बांटा गया था। अब इसी स्केल की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
तस्वीर में 30 सेंटीमीटर का एक लकड़ी का स्केल नजर आ रहा है, जिसे @babumoshoy नाम के ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया और बंगाली भाषा में लिखा - 'नापो और खाओ'। इस क्रिएटिविटी को देख लोग तारीफ कर रहे हैं। बता दें, ये मेन्यू कार्ड सुष्मिता व अनिमेष नामक युगल का है, जिनका विवाह सिलीगुड़ी में हुआ था। यह सारी जानकारी स्केल पर ही दी गई है।
इसके अलावा स्केल पर दर्ज खाने की फेहरिस्त में चिकन लॉलीपॉप, क्रिस्पी बेबी कॉर्न, कॉफी आदि जैसे स्टार्टर शामिल हैं।
वहीं, मैन कोर्स में पारंपरिक बंगाली व्यंजन मटन काशा, रसगुल्ला, संदेश, फिश कालिया, फ्राइड राइस, मटन मसाला, मैंगो चटनी जैसे तमाम डिशेज के नाम हैं।
ये भी पढ़े :
# तेलंगाना के बुनकर ने 6 दिन में बनाई ऐसी साड़ी, जो माचिस की डिब्बी में हो जाती है पैक
# RRR: Alia Bhatt ने छोटे से रोल के लिए चार्ज किए 9 करोड़, अजय देवगन को मिली इतनी फीस
# ओमिक्रॉन जान भले न लेता हो लेकिन अंदरूनी अंगों को पहुंचा रहा नुकसान: रिसर्च में खुलासा
# OMG: कोरोना वैक्सीन लेते ही 5 साल पहले आवाज गंवा चुका शख्स लगा बोलने, शरीर में आई नई जान