11 लाख की कार को ठीक कराने का खर्चा आया 22 लाख रूपये!

By: Ankur Mundra Mon, 03 Oct 2022 10:52:08

11 लाख की कार को ठीक कराने का खर्चा आया 22 लाख रूपये!

कार आज के समय में जरूरत से ज्यादा शौक बनता जा रहा हैं जहां लोग एक से बढकर एक गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं। अक्सर देखने को मिलता हैं कि लोग कार खरीद तो लेते हैं लेकिन उसकी देखभाल करना कई बार महंगा पड़ जाता हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक शख्स को 11 लाख की कार को ठीक कराने का खर्चा 22 लाख रूपये आया। मामला बेंगलुरू का हैं जहां कार मालिक अनिरुद्ध गणेश के साथ यह हुआ जिसकी जानकारी उन्होंने लिंक्डइन पर दी। अब सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

अनिरुद्ध अमेजन में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि रिपेयरिंग का बिल चुकाएं या फिर कार को सर्विस सेंटर में ही छोड़ जाएं। उन्होंने एस्टिमेटेड बिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे रात 11 बजे अपनी कार को कमर तक भरे पानी में जाकर टोइंग ट्रक पर धकेलना पड़ा। हम मिडिल क्लास के लोग हैं। मदद करने वाला कोई नहीं है। लेकिन फिर भी किसी तरह से खुद की मदद कर लेते हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुईं। लगभग 20 दिन बाद सर्विस सेंटर ने 22 लाख का एस्टिमेटेड रिपेयरिंग बिल थमा दिया।’

बिल देखते ही अनिरुद्ध के होश उड़ गए, क्योंकि उनकी कार की कीमत तकरीबन 11 लाख ही थी। इसके बाद उन्होंने अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर एको से संपर्क किया। शुक्र है कि इस अजीबोगरीब घटनाक्रम को अनिरुद्ध ने पहले ही फॉक्सवेगन मैनेजमेंट को ई-मेल के जरिए अवगत करा दिया था। जिस पर कंपनी ने संज्ञान लेते हुए मामला 5 हजार रुपये में सेटल कर दिया। अनिरुद्ध ने यह भी बताया कि आखिरकार उन्हें 26 सितंबर को अपनी कार वापस मिल गई।

ये भी पढ़े :

# भारत के इस गांव में रावण दहन करना हैं बड़ा पाप, जानें इसके पीछे का रहस्य

# मातारानी का अनोखा मंदिर जहां दर्शन करने पहुंचते हैं भालू, ग्रहण करते हैं प्रसाद

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com