आग के साथ खेलना पड़ा युवक को भारी, मस्ती करते हुई घर से उठने लगी लपटें!
By: Ankur Tue, 20 Sept 2022 6:18:07
आग अर्थात अग्नि हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं जो भोजन पकाने के साथ ही कई अन्य काम आती हैं। लेकिन आग जब अपने भयानक रूप में आ जाती हैं तो सबकुछ भस्म कर डालती हैं। ऐसे में आग से खेलना खतरे से खाली नहीं होता हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया हैं जहां एक युवक को आग के साथ खेलना भारी पड़ गया हैं। वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक आग की लपटों के साथ खेलता नजर आ रहा है। ट्विटर अकाउंट @AwardsDarwin_ पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स ऐसी अजीबोगरीब हरकत कर देता है जिसके चलते उसके घर में आग लग जाती है।
— The Darwin Awards (@AwardsDarwin_) September 20, 2022
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक पहले शराब पीता नजर आ रहा है। उसके बाद वो एक प्लास्टिक के टब में शराब की बोतल से शराब पलट देता है और फिर लाइटर से आग जला देता है। टब में आग पकड़ लेने के बाद वो उसके ऊपर बैठते हुए दिख रहा है। अचानक आग की लपटें बढ़ जाती हैं और वो सीढ़ियों से उसी के रास्ते नीचे उतरने लगता है। अचानक आग फैलती है और दीवारों पर भी लग जाती है और धीरे-धीरे रौद्र रूप ले लेती है। शख्स आग बुझाने की कोशिश करने लगता है मगर लपटें बढ़ती जाती हैं।
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि अगर आग से खिलवाड़ करना ही था तो अग्निशामक यंत्र भी रखना चाहिए था। एक ने कहा कि आखिर वो युवक कितना पिया हुआ था कि उसे समझ नहीं आया कि ऐसा करना खतरनाक है? एक ने कहा कि इसी वजह से माता-पिता बच्चों के भरोसे घर नहीं छोड़ते हैं।
ये भी पढ़े :
# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह अनोखा मैट्रिमोनियल एड, नहीं चाहिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हा
# VIDEO : युवक को भारी पड़ी आशिकी, महिला ने सरेआम की चप्पलों की बारिश!
# घर के इस हिस्से से निकला सांप जिसे जानकर हर कोई रह गया हैरान!