VIDEO : बाइक स्टंट का यह दृश्य कर देगा आपको भी हैरान, देखें रोंगटे खड़े करने वाला यह नजारा
By: Ankur Mundra Tue, 04 Oct 2022 11:09:13
आपने देखा होगा कि आजकल कई बाइकर सड़कों पर स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर भी लगातार ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जो आपको चकित करने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए ऐसे ही एक बाइक स्टंट का नजारा लेकर आए हैं जो रोंगटे खड़े करने वाला नजारा पेश करता हैं। इस वीडियो को देख आपकी भी चीख निकल सकती हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो रेड बुल के किसी स्टंट का हिस्सा है। इस हैरतअंगेज स्टंट वीडियो को ट्विटर पर @impresivevideo नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
That’s crazy pic.twitter.com/YSsJt3TQnM
— Extreme Videos (@impresivevideo) October 2, 2022
आप देख सकते हैं कि समतल पहाड़ी के बिल्कुल आखिरी छोर पर एक बड़ा-सा रैंप बनाया गया है। जिस पर एक बाइकर फुल स्पीड से मोटरसाइकिल दौड़ाते हुए पहाड़ी से छलांग लगा देता है। यकीन मानिए, इस वीडियो को देखकर आपके शरीर में सिहरन उठ जाएगी। क्योंकि, बाइकर जिस जगह से छलांग लगाता है, वहां से नीचे का जो नजारा है उसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे।
यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘ये तो पागलपन है।’ कुछ ही सेकंड की ये क्लिप इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रही है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक मिले हैं। इसके अलावा नेटिजन्स इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े :
# 15 साल की लड़की को हो गया 75 साल के शख्स से प्यार, 3 साल बाद कर ली शादी
# इस भेड़ की कीमत कर देगी आपको भी हैरान, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड!