लोगों का दिल जीत रहा एयर होस्टेस का यह VIDEO, प्लेन में इस तरह किया था बच्चे का स्वागत
By: Ankur Mundra Thu, 01 Sept 2022 10:51:19
सोशल मीडिया पर हर दिन अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं जिसमें से कुछ को देखकर गुस्सा आता हैं, तो कुछ को देखकर हैरानी होती हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर सभी को प्यार आ रहा हैं। यह वीडियो एक एयर होस्टेस का हैं जिसने प्लेन में एक बच्चे का स्वागत कुछ इस तरह किया कि सभी का दिल छू लिया। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता हैं कि बार-बार देखा जाए। सोशल मीडिया पर लोग इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को बीते महीने 24 अगस्त को शेयर किया गया था जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। इस वायरल वीडियो को flygirl_trigir नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या दिख रहा है कि लोग इसको इतना पसंद कर रहे हैं?
इस वीडियो में एक खूबसूरत बच्चा नजर आ रहा है और यह बच्चा प्लेन में जाने के बाद केबिन क्रू को अपना बोर्डिंग पास दिखाता नजर आ रहा है। इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि प्लेन में बच्चे का स्वागत एयर होस्टेस कर रही है। बच्चों का स्वागत करने वाली एयर होस्टेस उसकी मां है। लोगों के दिल को छूने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आप मां और बच्चे के प्यार को देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है, मैंने अभी तक की सबसे बड़ी वीआईपी बोर्डिंग का आनंद उठाया और फिर दुबई उड़ान भरी। केबिन क्रू को अमीरात एयरलाइंस की फ्लाइट में बच्चा बोर्डिंग पास दे रहा है। सबसे खास बात यह है कि एयर होस्टेस बच्चे की मां है जिसने अपने बच्चे को गले लगा लिया। मां-बेटे के इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : शख्स के लहंगे में था घपला, जांच करने पर हुई नोटों की बारिश!
# अनोखा संदेश देते हुए यहां बना दिया गया भगवान गणेश का आधार कार्ड, जानें पूरा मामला