अनोखा फोटोशूट जहां की चुनी गई जगह कर देगी आपको भी हैरान, देखें VIDEO
By: Ankur Wed, 21 Sept 2022 9:35:26
आजकल के समय में शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन बहुत बढ़ गया हैं। लोग अपने फोटोशूट के लिए सुंदर और अच्छी जगह की तलाश में रहते हैं। लेकीन सोशल मीडिया पर इस समय एक अनोखा फोटोशूट वायरल हो रहा हैं जो हर किसी को हैरान कर रहा हैं। इस फोटोशूट के जरिए दुल्हन ने क्षेत्र की बड़ी समस्या को उजागर करने का प्रयास किया है। इस फोटोशूट का वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम हैंडल Arrow_weddingcompany की ओर से शेयर की गई है।
जी दरअसल, केरल में एक युवती सड़क पर चलते हुए दुल्हन के लिबास में नजर आ रही है। आप देख सकते हैं उसके आसपास की सड़क पर काफी गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। उन गड्ढों में बरसात का गंदा पानी भरा हुआ है। जिस जगह पर ये फोटोशूट किया जा रहा है, वहां दूर तक सड़क पर कई गड्ढे नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं दुल्हन इन गड्ढों से बचती हुई आगे बढ़ रही है। जी दरअसल गड्ढों में गंदा पानी भरा हुआ है, लेकिन फोटोशूट करने वाला फोटोग्राफर उसे लगाताार आगे बढ़ने के लिए इशारा करते हुए दिखाई दे रहा है।
पोस्ट के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा हुआ है। जो यह है, 'सड़क के बीच में दुल्हन का फोटोशूट'। फिलहाल सड़क पर गड्ढों के बीच का यह अनोखा फोटोशूट सुर्ख़ियों में है और लोग केरल की सड़कों को देख अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। वैसे भारत में सड़कों की दुर्दशा किसी से छिपी हुई नहीं हैं और सड़कों में गड्ढों के चलते कई बार हादसे भी होते रहते हैं, हालाँकि फिर भी हालत नहीं सुधर रही है।
ये भी पढ़े :
# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा डेथ सर्टिफिकेट खोने का यह एड, जानें पूरा मामला
# परेशानी बढ़ाने वाला ट्रेफिक बना मैचमेकर, इंतजार करते हुए बातचीत हुई और रचा ली शादी
# VIDEO : लड़की की इस हरकत ने कर दिया कमाल, उंगलियों का खेल चकरा देगा आपका माथा