भैसों की देखभाल के लिए काम पर रखे नौकर से ही हो गया मालकिन को प्यार, फिर यूं हुई शादी

By: Ankur Mundra Sat, 01 Oct 2022 10:46:24

भैसों की देखभाल के लिए काम पर रखे नौकर से ही हो गया मालकिन को प्यार, फिर यूं हुई शादी

प्यार इंसान के पूरे जीवन को बदल सकता हैं। प्यार की कोई उम्र या सीमा नहीं होती हैं। प्यार एक अद्भुद अहसास होता हैं जो कभी भी किसी से हो सकता हैं। कई बार ऐसे अनोखे मामले सामने आते हैं जो सभी को हैरानी में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा हैं पाकिस्तान से जहां मालकिन को भैसों की देखभाल के लिए काम पर रखे नौकर से ही प्यार हो गया और फिर उससे शादी भी रचा डाली। प्यार का इजहार खुद मालकिन ने तबेले में किया था।

बताया जा रहा है कि लड़की 20 साल की है, जबकि उसका नौकर उससे 5 साल बड़ा है। लड़की का नाम मुस्कान है, जबकि लड़के का नाम आमिर बताया जा रहा है। वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला कुछ यूं है कि लड़की के परिवार वालों ने 25 वर्षीय आमिर को अपने घर की भैसों के देखभाल के लिए काम पर रखा था। उनके पास कुल 4 भैंसें थीं, ऐसे में परिवार वालों को उनकी देखभाल करने में काफी दिक्कत होती थी, इसलिए उन्होंने आमिर को काम पर लगा दिया।

आमिर पूरी ईमानदारी से और मन लगाकर काम करता था। वह भैंसों की बहुत अच्छे से देखभाल करता था। इस वजह से भैंसें पहले से ज्यादा ही दूध देने लगी थीं। बस आमिर की यही ईमानदारी और लगन मुस्कान के दिल को भा गया। वह मन ही मन आमिर को पसंद करने लगी। फिर एक दिन उसने हिम्मत जुटाकर अपने प्यार का इजहार कर ही दिया। उस समय आमिर भैंसों के तबेले में था। वह उन्हें नहला रहा था। इसी बीच मुस्कान उसके पास आई और उससे अपने प्यार का इजहार कर दिया। उसने आमिर से कहा कि वह उससे प्यार करने लगी है और शादी करना चाहती है।

ये भी पढ़े :

# दुनिया का सबसे जहरीला शहर अब हो चुका है वीरान, जानें क्या हैं मामला

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com