शराबियों पर लगाम कसने के लिए गांव वालों ने उठाया अनोखा कदम

By: Ankur Wed, 19 Feb 2020 09:42:47

शराबियों पर लगाम कसने के लिए गांव वालों ने उठाया अनोखा कदम

अक्सर देखा जाता हैं कि किसी भी गांव या शहर में सिर्फ कुछ लोगों की वजह से पूरे गांव का माहौल खराब होता हैं। खासतौर से शराबियों की वजह से गांव वालों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जहां शराबियों पर लगाम कसने के लिए गांव वालों ने एक अनोखा कदम उठाया हैं और वह कारगर भी साबित हुआ हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

कहीं चीन की लैब से तो पैदा नहीं हुआ कोरोना वायरस, रिसर्च में सामने आई चौकाने वाली बात!

आखिर कैसे घुसा शिमला मिर्च में ये जानवर, देख कपल के उड़े होश

गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन इस पर यहां सवाल उठते रहे हैं। अहमदाबाद जिले के साणंद के नजदीक गांव मोतीपुरा में गांववालों ने शराबियों के खिलाफ पिंजरेनुमा जेल बनाई है। नशे में पाए गए हर व्यक्ति को इसी ‘जेल’ में बंद कर दिया जाता है। 24 घंटों तक शराबी यहीं पर बंद रहता है। इसके बाद ही उसके परिजन 1200 रुपए का जुर्माना चुकाकर उसे ले जा सकते हैं।

पिंजरे की यह शुरुआत तीन साल पहले हुई थी। पिछले दो साल से यह कामयाब साबित हो रही है। पिछले दो सालों में एक भी केस सामने नहीं आया है। एक समय था, जब इस गांव में शराबियों का आतंक खुलेआम था। शाम पांच बजे बाद दूसरे गांव के लोग यहां नहीं आते थे। सरपंच बाबूभाई नायक बताते हैं- तीन बार पकड़े जाने पर बहिष्कार जैसी सजाएं तय की गईं। हालांकि, ऐसी नौबत नहीं आई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com