भूतिया गांव जो 30 साल से डूबा था नदी के अंदर, पानी के बाहर आया तो देखने पहुंचे लोग

By: Ankur Sat, 27 Nov 2021 12:46:28

भूतिया गांव जो 30 साल से डूबा था नदी के अंदर, पानी के बाहर आया तो देखने पहुंचे लोग

यह प्रकृति बेहद अनोखी हैं जिसमें आए दिन कई ऐसी अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही अनोखा हैं एक भूतिया गांव जो 30 साल से नदी के अंदर डूबा हुआ था और अब जब बाहर आया तो लोग उसे देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हम बात कर रहे हैं स्पेन के लोबोइस में स्थित गांव एसेरेडो की। बताया जाता है कि स्पेन में साल 1930 में भयानक बाढ़ आई थी जिसमें यह गांव डूब गया था। जब इस झील का पानी कम होता है, तो गांव दिखाई देने लगता है।

1992 में यहां के लोगों को दूसरे स्थान पर जबरन भेज दिया था, क्योंकि यहां पर जलाशय के लिए रास्ते का निर्माण किया जाना था। यह गांव पुर्तगाल के जलविद्युत संयंत्र के डूब क्षेत्र में स्थित था। एक दिन जलाशय से पानी छोड़ दिया गया जिसकी वजह से लिमिया नदी का अचानक पानी बढ़ गया। बाढ़ की वजह से एसेरेडो गांव और आसपास के क्षेत्र पानी में डूब गए। प्रशासन ने गांव के लोगों से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कहा, लेकिन जब लोग नहीं माने, तो जबरन गांव को खाली करा दिया गया। यह गांव झील के अंदर छिपा है। जब लिंडोसो जलाशय का पानी कम हो जाता है, तो यह गांव नजर आता है।

जब एक बार झील में फिर पानी कम हआ है, तो एसेरेडो गांव दिखाई दिया है। ज्यादा समय तक झील में डूबे रहने की वजह से लोग इस गांव को भूतिया भी कहते हैं। एसेरेडो गांव के झील से बाहर आने के बाद यहां स्थित घर जर्जर दिखाई देते हैं। झील में पानी कम होने की वजह से यह गांव बाहर आ गया है, तो पलायन करने वाले लोग आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह अपने अतीत को सहेजकर रखना चाहते हैं। जलाशय का पानी बढ़ने के बाद फिर गांव डूब जाएगा।

ये भी पढ़े :

# घरेलू हिंसा पर सामने आया चौंकाने वाला सच, पति के पीटने को खुद ही जायज मानती हैं देश की महिलाएं; पढ़िए NFHS की रिपोर्ट

# साहा की जगह भरत ने की विकेटकीपिंग, अंपायर्स पर बरसे आकाश चोपड़ा, क्रुणाल पांड्या ने छोड़ी कप्तानी

# Omicron : जिंदगी पर फिर मंडराया खतरा... सामने आया कोरोना का सबसे खतरनाक स्ट्रेन, जानें इसके बारे में कुछ खास बातें

# विलियमसन-राशिद को लेकर पशोपेश में सनराइजर्स, अख्तर को राहत, कार्तिक ने कमिंस के लिए कही यह बात

# KMRL में निकली 40000 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, 1 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com