लखनऊ की थप्पड़ गर्ल के बाद अब एक लड़का हुआ वायरल, लड़की को मारता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे
By: Ankur Wed, 15 Sept 2021 4:21:27
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की थप्पड़ गर्ल के बारे में तो आप जानते ही हैं जो टैक्सी चालक को थप्पड़ मारने के चक्कर में वायरल हो गई थी। अब एक लड़का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें वह सरेआम लड़की को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा हैं और लोग उसे रोकने की बजाय वीडियो बनाने में लगे रहे। घटना चारबाग में पुलिस चौकी से कुछ ही दूर की हैं। इसका पुलिस को तब पता चला जब वीडियो वायरल हुआ और संज्ञान लेने के पश्चात् लड़के को हिरासत में ले लिया है।
Video Viral: लखनऊ की थप्पड़ गर्ल और चप्पल वाली महिला के बाद लात-घूसों वाला युवक, चारबाग मेट्रो स्टेशन पर युवती को जमकर पीटा, लड़की पर छेड़ने का लगाया आरोप@raafiyanaz @anuragupta06@JagranNews pic.twitter.com/NbSmdrx4ll
— Saurabh shukla (@CsSaurabhshukla) September 14, 2021
लड़की से मारपीट के अपराधी लड़के उज्जवल के अनुसार, मेट्रो स्टेशन के पास से जाते वक़्त लड़की अभद्र इशारे कर रही थी। विरोध पर उसने गाली दे दी। इस पर लड़के ने आपा खोते हुए पिटाई कर दी। लड़के की गिरफ्तारी पर भी लोग प्रश्न खड़े कर रहे हैं। लोग बोल रहे हैं कि न तो थप्पड़ गर्ल को हिरासत में लिया गया तथा न ही रायबरेली की चप्पल गर्ल को पकड़ा गया था।
वही चारबाग, लोको पुलिस चौकी के बीच हुई घटना की खबर पुलिस को नहीं लग सकी थी। इंस्पेक्टर नाका मनोज मिश्र के अनुसार, सोमवार देर रात वीडियो के बारे में खबर प्राप्त हुई थी। इसमें लड़के का चेहरा स्पष्ट था। वीडियो आस-पास के दुकानदारों को दिखाया गया। अपराधी की पहचान उज्जवल हांडा के रूप में हुई, जिसे देर रात घर से हिरासत में ले लिया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक, लड़की ने सुचना नहीं दी है। मारपीट की फुटेज सामने आने पर उज्जवल को हिरासत ले लिया गया है। उसके विरुद्ध चारबाग चौकी प्रभारी विनय बिष्ट ने सूचना दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े :
# सनकी बाप जिसने अपनी दो साल की बेटी को वॉशिंग मशीन में डालकर किया स्विच ऑन
# डेंगू से डरने की कोई ज़रुरत नहीं, बस बचाव के लिए अपनाएं ये 13 घरेलू उपाय
# एक पिता ने दिखाई चिंता, तो दूसरे ने बढ़ाया हौसला! पढ़ें समीरा रेड्डी और शहनाज गिल से जुड़ी ये खबरें
# मंगलवार देर रात जारी हुआ JEE Main परीक्षा का परिणाम, पहली रैंक पर राजस्थान के भी तीन छात्र