अनोखा मामला जहां युवक को शॉर्ट्स में नहीं मिली बैंक में एंट्री, कहा- 'फुल पैंट पहनकर आओ'
By: Ankur Sat, 20 Nov 2021 6:04:55
बैंक ऐसी जगह हैं जहां सभी का काम पड़ता ही हैं। पैसे जमा करवाने या निकलवाने के साथ ही कई अन्य काम के लिए भी बैंक में जाया जाता हैं। कई लोग बैंक जाने के लिए शॉर्ट्स में ही चले जाते हैं। लेकिन इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं कोलकाता से जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच में शॉर्ट्स पहने युवक को अंदर नहीं घुसने दिया गया और कहा गया कि 'फुल पैंट पहनकर आओ'। अब इस मामले में शख्स ने ट्विटर पर SBI से शिकायत की है और यह पूछा कि, 'क्या बैंक में आने वाले कस्टमर के लिए कोई ड्रेस कोड है?'
इस मामले में जिस युवक के बारे में बात हो रही है वह कोलकाता में रहने वाले आशीष है और उनके इस सवाल का बैंक ने जवाब भी दिया है। जी दरअसल आशीष ने SBI को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ''SBI आज शॉर्ट्स पहनकर आपकी एक ब्रांच गया, इस पर मुझसे कहा गया कि मुझे फुल पैंट पहनकर वापस आने की जरूरत है, क्योंकि ब्रांच ग्राहकों से सभ्यता बनाए रखने की अपेक्षा करती है। क्या इस बारे में कोई आधिकारिक नीति है कि ग्राहक क्या पहन सकता है और क्या नहीं?'' वहीँ दूसरी तरफ आशीष के इस ट्वीट के जवाब में बैंक ने बताया कि 'ऐसा कोई ड्रेस कोड नहीं है।'
जी दरअसल ट्वीट का रिप्लाई करते हुए SBI ने जवाब दिया और लिखा, 'हम आपकी चिंता को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, हम यह स्पष्ट करते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए कोई नीति या निर्धारित ड्रेस कोड नहीं है, वे अपनी पसंद के अनुसार तैयार हो सकते हैं और सार्वजनिक स्थान के लिए स्थानीय रूप से स्वीकार्य मानदंडों/परंपरा/संस्कृति पर को ध्यान में रख सकते हैं।' वैसे आशीष के इस ट्वीट पर अब तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं और कुछ लोग बैंक को गलत बता रहे हैं तो कुछ आशीष को।
ये भी पढ़े :
# रोड पर फिसली बाइक, सिर के ऊपर से निकला ट्रक, 4 सेकंड में हुई मौत; वीडियो देख सिहर जाएंगे
# UP News: मुजफ्फरनगर में पत्नी से प्रताड़ित पति ने जहर खाकर दी जान, 5 दिन पहले हुई थी शादी