बाहुबली की तरह हाथी पर चढ़े बुजुर्ग चाचा, IPS ने शेयर किया वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 Mar 2022 5:35:59
'बाहुबली' का वो सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें प्रभास हाथी की सूंड पर पैर रखते हैं और हाथी के ऊपर बैठ जाते है। यह तो फिल्म की बात है लेकिन ऐसा ही कुछ रियल लाइफ में भी देखने को मिला। दरअसल, महज 13 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग चाचा हाथी की सूंड पर चढ़कर उसपर बैठ जाते है। इस वीडियो को खुद आईपीएस अफसर दीपांशू काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग यह सोच रहे है कि आखिर बुजुर्ग चाचा और हाथी के बीच इतना जबरदस्त रिश्ता कैसे है।
He did it like @PrabhasRaju in #Baahubali2. @BaahubaliMovie @ssrajamouli pic.twitter.com/nCpTLYXp7g
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 30, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी पहले बुजुर्ग शख्स को अपनी सूंड पर चढ़ने के लिए सूंड को थोड़ा मोड़ता है। इसके बाद चाचा उसकी सूंड पर एक पैर रखते हैं। फिर हाथी बड़े ही आराम से अपना सिर ऊपर करता है और चाचा उसके ऊपर बैठ जाते हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे मानो उनके और हाथी के बीच में पक्की वाली दोस्ती हो।
यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है साथ ही इसपर कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'बस लाइफ में भी इतना ही 'पुश' करने वाला चाहिए, फिर सिहांसन तय।'
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह तो प्रभास का बुढ़ापा है। यहां तक कि लोगों ने यह भी कहा कि असली बाहुबली तो यहां है , बाहुबली तो ग्राफिक्स था।