उत्तर कोरिया ने लिया एक और अजीब फैसला, लगाई लेदर जैकेट पर पाबंदी! वजह है दिलचस्प
By: Ankur Fri, 26 Nov 2021 4:38:51
उत्तर कोरिया के बारे में तो सभी जानते हैं कि वह अपने तानाशाही फैसलों से पूरी दुनिया को चौकाता रहता है। ऐसे ही एक अनोखे फैसले से उत्तर कोरिया सभी को हैरान कर रहा हैं। जी हां, उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपने लोगों को लेदर जैकेट पहनने पर पाबंदी लगाई गई है। जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर छा गई है। अब जरा सोचिए कि आपको कह दिया जाए कि आपको देश की सरकार के मनमुताबिक ही कपड़े पहनने होंगे तो कैसा लगेगा।
अब उत्तर कोरिया देश में न तो कोई लेदर ट्रेंच कोट्स बेचेगा और न ही इसे कोई खरीदकर पहनेगा। दरअसल, इस देश में लेदर कोट्स इम्पोर्ट किए जा रहे थे और वो भी चीन से। इस देश के लोगों को ये कोट्स पसंद भी काफी आ रहे थे और इसे वे पहन भी रहे थे। लेकिन कुछ समय बाद उनको यह सुनने में आया कि वे ऐसे कोट्स नहीं पहन सकते। जिसके बाद से सबने इसे खरीदना और बेचना छोड़ दिया। सरकार के इस निर्णय से वहां के लोग काफी निराश हैं, क्योंकि उन्हें फैशनेबल कपड़ों के तौर पर ये पसंद था। लेकिन अब यहां के लोग ऐसे कोट्स पहनते नहीं है न ही कोई इन्हें बेचता।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने एक कार्यक्रम के दौरान लेदर ट्रेंच कोट कैरी किया था और ये बात साल 2019 की है। फिर ये तस्वीरें वहां के नेशनल टेलीविज़न पर भी वायरल हुई थी। जब से किम और उनके साथियों ने ये स्टाइल कैरी किया तब से लोगों ने उनको फॉलो करना शुरू कर दिया था। इन कोट्स को चीन से बड़ी संख्या में मंगाया जाने लगा था। इसी बीच नॉर्थ कोरिया की ओर से आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि अब लोग इस तरह के कोट नहीं पहन सकेंगे। Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे कोट पहनना किम जोंग की कॉपी करना है जिससे उनका अपमान होता है। अब इसी कारण यहां के लोग लेदर जैकेट कैरी नहीं कर पाते हैं।
ये भी पढ़े :
# आखिर क्यों लड़की ने खुद के Vagina में मारी गोली? सच्चाई हैरान करने वाली
# क्रिएटिविटी दिखाते हुए शादी के कार्ड से दिया अनोखा संदेश, बताई संविधान की धाराएं
# अजमेर : फ्रांस से आई महिला टूरिस्ट हुई कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए 10 लोगों के लिए सैंपल
# बहन ने किया विक्की-कैटरीना की शादी से इंकार! अनुष्का पर फिदा कोहली, पिंक ड्रेस में दिखीं आलिया भट्ट