अनोखा गांव जहां नहीं हुई 70 सालों से कोई मौत, कारण है एक अजीबोगरीब कानून! जानें पूरा मामला

By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 4:52:17

अनोखा गांव जहां नहीं हुई 70 सालों से कोई मौत, कारण है एक अजीबोगरीब कानून! जानें पूरा मामला

दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं जो अपने अनोखेपन के चलते जानी जाती हैं। ऐसी ही एक अनोखी जगह के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसपर आपको यकीन ही नहीं हो पाएगा। हम आपको एक ऐसे अनोखे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 70 सालों से कोई मौत नहीं हुई हैं। सुनने में अजीब जरूर लगता हैं लेकिन यह सच हैं कि यहां 70 सालों में कोई इंसान मरा नहीं है। इसके पीछे का कारण हैं यहां का एक अजीबोगरीब कानून। हम बात कर रहे हैं नार्वे के लॉन्ग इयरबेन की।

नार्वे को मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है। इस देश में मई महीने से लेकर जुलाई महीने के आखिरी तक सूर्य अस्त नहीं होता है। यहां पर लगातार 76 दिनों तक दिन रहता है और रात नहीं होती है। यहां के स्वालबार्ड में भी सूर्य 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक नहीं डूबता है। लॉन्ग इयरबेन में यहां के प्रशासन ने एक कानून बनाया हुआ है जिसकी वजह से यहां लोग मर नहीं सकते हैं। नार्वे के उतरी ध्रुव में स्थित लॉन्ग इयरबेन में सालभर भीषण ठंड पड़ती है जिसकी वजह से यहां पर शव सड़ नहीं पाता है। इसकी वजह से यहां पर प्रशासन ने इसानों के मरने पर बैन लगाया हुआ है।

इस अनोखे शहर में ईसाई धर्म के ज्यादा लोग रहते हैं। साल 1917 में यहां पर एक शख्स की मौत हुई थी जो इनफ्लुएंजा से पीड़ित था। उस व्यक्ति के शव को लॉन्ग इयरबेन में दफन किया गया था, लेकिन उसके शव में अभी तक इनफ्लुएंजा के वायरस हैं। इसकी वजह से ही प्रशासन ने यहां पर किसी के मरने पर रोक लगा दी है ताकि शहर को किसी भी महामारी से बचाया जा सके। इस शहर की आबादी करीब 2000 है। अगर यहां पर कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उसे प्लेन से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया जाता है। फिर उसी स्थान पर मौत के बाद उस शख्स का अंतिम संस्कार किया जाता है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में आया दिल्ली के निर्भया कांड जैसा दिल दहलाने वाला मामला, मूकबधिर नाबालिग का गैंगरेप कर प्राइवेट पार्ट पर दिए जख्म

# कोरोना के हलके इंफेक्शन को भी घातक बना सकती है आपकी ये गलतियां, जानें और रहे सतर्क

# बड़ी लापरवाही! जांच किए बिना ही बुजुर्ग महिला को बताया कोरोना संक्रमित, बैरिकेड्स लगाकर बना दिया कंटेनमेंट एरिया

# मध्यप्रदेश : अब नहीं होगी पहली से 8वीं क्लास में प्रवेश के लिए TC की जरूरत, जानें नया नियम

# तरह-तरह के 'वेडिंग मेन्यू' तो आपने देखें होंगे, लेकिन ये वाला पहले कभी नहीं देखा होगा!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com