सेलोटेप की मदद से मिनटों में ठीक किया गाड़ी का डेंट, वीडियो देखने के बाद लोग बोले - 'पॉकेट फ्रेंडली जुगाड़'
By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 July 2021 3:01:47
सोशल मीडिया पर लाइफ हैक्स (Life Hacks Video) से जुड़े वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते है। क्योंकि लाइफ हैक्स से जुड़े ये वीडियो आपके बड़े काम के साबित होते है। ऐसे में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘सेलोटेप’ की मदद से एक शक्स अपनी गाड़ी पर लगा डेंट चुटकी में ठीक कर लेता है। इस वीडियो को ट्विटर पर @GentesSinSuerte नाम के यूजर ने शेयर किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कि एक सफेद रंग की कार के दरवाजे पर डेंट पड़ा है। इसी डेंट को हटाने के लिए शख्स सबसे पहले सेलोटेप को उस डेंट पर अच्छे से चिपकाता है और फिर अपनी पूरी ताकत से लगाकर उस टेप को अपनी तरफ खींचता है। जिसके बाद टेप के साथ-साथ डेंट भी बाहर आ जाता है
😱😱😱😱😱😱 pic.twitter.com/dh7Kt1g7Z2
— Joyas del Transporte!!🚉🚍😂 (@GentesSinSuerte) July 6, 2021
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को तेजी से पसंद आ रहा है। यही वजह है कि कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई। एक यूजर ने कहा कि इस जुगाड़ के जरिए हम अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं ‘पॉकेट फ्रेंडली जुगाड़’ । इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस जुगाड़ की अलग-अलग अंदाज में तारीफ कर रहे है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ये भी पढ़े :
# दिलीप कुमार के निधन पर गमगीन हुआ पाकिस्तान, इमरान खान बोले- 'मैं उन्हें कभी भूल नहीं पाऊंगा'
# एमएस धोनी के 40वें बर्थडे पर कोहली, वीरू…ने ऐसे किया विश, ‘माही’ के नाम हैं ये खास रिकॉर्ड
# कोटा : बिजली विभाग की लापरवाही बच्ची पर पड़ी भारी, करंट से झुलसने पर काटना पड़ा एक हाथ
# अपनी खास शैली से दिल जीतने वाले कैलाश खेर हुए 48 के, जानें सिंगर से जुड़ी कुछ और बातें
# चूल्हे पर रोटी सेंकते हुए भाभीजी ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, देख दीवाने हुए लोग, वीडियो
# फेल हुई कुत्तों की क्रॉसब्रीडिंग, पैदा हुआ अंधा मासूम पिल्ला; मालिक ने घर से निकाला