आखिर बिना दिल के कैसे 555 दिनों तक जिंदा रह पाया ये शख्स, जानकर रह जाएंगे हैरान
By: Ankur Wed, 30 June 2021 9:53:10
इंसान को स्वस्थ जीवन जीने के लिए शरीर के सभी अंगों का सुचारू रूप से चलना जरूरी हैं। खासतौर से दिल की जरूरत तो पड़ती ही हैं। दिल के बिना मौत होना तय हैं क्योंकि इसी से ही शरीर का सही संचालन होता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक ऐसे शख्स की जानकारी लेकर आए हैं जो बिना दिल के 555 दिनों तक जिंदा रहा। हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वो है स्टेन लार्किन जिसने लगभग 555 दिन एक आर्टिफिशियल दिल के साथ गुजारे। इस आर्टिफिशियल दिल का वजन करीब 6 किलोग्राम था, जिसे वह अपनी पीठ पर लादकर रखते थे। यह उपकरण 555 दिन तक 24 घंटे स्टेन के दिल की तरह काम करता रहा।
स्टेन लार्किन नाम के इस शख्स को दिल के ट्रांसप्लांट के लिए कोई डोनर नहीं मिल रहा था। ऐसे में शख्स ने वो आर्टिफिशियल दिल वाले खास बैग को पीठ पर टांगकर न सिर्फ नॉर्मल रूटीन के काम करता था बल्कि दोस्तों के साथ बास्केटबॉल भी खेलता था। स्टेन लार्किन 25 साल के थे, जब उन्हें 2016 में एक नया दिल लगाया गया। लेकिन उससे करीब दो साल तक वो SyncArdia Device के सहारे जी रहे थे।
हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद इस बारे में बात करते हुए स्टेन लार्किन ने कहा कि ये एक इमोशनल रोलरकोस्टर था। मैं डोनर को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिसने खुद को मुझे सौंप दिया। मैं एक दिन उसके परिवार से मिलूंगा और उम्मीद है वो भी मुझ से मिलना चाहेंगे। स्टेन लार्किन अपने परिवार में अकेले नहीं थे जो दिल की बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके बड़े भाई डॉम्निक को भी ऐसी ही दिक्कत थी। डॉम्निक को भी कुछ हफ़्तों तक SyncArdia Device लगाए रहना पड़ा। वहीं स्टेन की बॉडी में ये डिवाइस 555 दिनों तक लगी रही।
ये भी पढ़े :
# गेम खेलने के दौरान बच्चे की गलती पड़ी पिता की जेब पर भारी, बेचनी पड़ गई कार
# कोरोना टेस्ट करवाने पर सामने आई महिला की परेशानी, 37 साल से नाक में फंसा था खिलौना
# Catfight! तापसी पर फिर भड़कीं कंगना, कहा-मेरी छोड़ी हुईं फिल्मों के लिए प्रोड्यूसर्स से मांगती थी भीख…
# शख्स ने भूतों के खिलाफ ही दर्ज करवा दी FIR, वजह जिसने भी जानी वो रह गया दंग
# बांसवाड़ा : पुलिस देखती रह गई और झाड़ियों में ओझल हो गया शराब तस्कर, जब्त की 105 कर्टन अंग्रेजी शराब