शॉर्टकट के चक्कर में ट्रेन के नीचे आया ये शख्स, ऐसे बची जान; वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Nov 2022 1:11:58

शॉर्टकट के चक्कर में ट्रेन के नीचे आया ये शख्स, ऐसे बची जान; वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक 17 सेकंड की वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक शख्स के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर जाती है। यह वायरल क्लिप भागलपुर के कहलगांव रेलवे स्टेशन का है, जहां एक शख्स दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज के रास्ते जाने की बजाय शॉर्टकट अपनाया और पटरी पार करने के लिए वहां खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलने लगा। लेकिन जैसे ही शख्स ट्रेन के नीचे गया, तभी रेलगाड़ी चल पड़ी और वह बीच में ही फंस गया। हालांकि, शख्स ने बिना अपना आपा खोए समझदारी से काम लिया और रेल की पटरी पर तबतक चित्त पड़ा रहा, जब तक की उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर नहीं गई।

जब पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से निकल जाती है तो लोग कहते हैं कि अब उठ जाओ। बंदे की खुशकिस्मती रही कि इस हादसे में उसे एक खरोंच तक नहीं आई। ट्रेन गुजरने के बाद वह झटके से खड़ा हुआ और वहां से चल दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने ही इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com