VIDEO : अपनी कला से श्रद्धांजलि देते हुए कलाकार ने चॉक पर उकेरी लता मंगेशकर की तस्वीर
By: Ankur Tue, 08 Feb 2022 5:17:36
बीते रविवार 6 फरवरी 2022 को भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली और 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सभी ने अपने तरीके से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक कलाकार ने लता मंगेशकर की तस्वीर चॉक पर उकेरते हुए अपनी कला से श्रद्धांजलि दी हैं। शख्स की इस कला को देखकर हर कोई कलाकार की तारीफ कर रहा हैं।
Humble tributes to legendary #LataMangeshkar Ji🙏
— Sachin Sanghe (@SachinSanghe) February 6, 2022
A quick miniature sculpture of #LataDidi #OmShanti pic.twitter.com/c26MMv7gR0
आप देख सकते हैं वायरल हो रहे वीडियो में एक कलाकार चॉक के टुकड़े पर लता मंगेशकर की एक छोटी मूर्ति को तराशाते नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं इस कलाकार ने जिस सफाई और तेजी से यह चित्र उकेरा, यकीनन वो कमाल का कौशल है। सामने आने वाली रिपोर्ट की माने तो इस कलाकार का नाम सचिन सांघे बताया जा रहा है।
आप सभी देख सकते हैं इस वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है और इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। आप सभी को बता दें कि लता मंगेशकर एक बेहतरीन सिंगर थीं और उन्होंने दुनिया को अलविदा कहकर सभी की आँखों को नम कर दिया। लता मंगेशकर के निधन पर डॉक्टरों ने बताया कि मल्टीऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हुआ और वह पिछले कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थीं।
ये भी पढ़े :
# सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई यह अनोखी बकरी, आखिर क्या हैं इसकी खासियत?
# ये कैसी निर्ममता! एक दिन की नवजात को भरी ठंड में ठेले पर तड़पता छोड़ गए मां-बाप, नीला पड़ चुका था शरीर
# अभी तक नहीं मिला अलवर की मूकबधिर बेटी को न्याय, अब खून से पत्र लिखेंगे बीजेपी के कार्यकर्ता