इस घर से जुड़ा है एक खौफनाक सच जिसके बारे में सोचकर ही कांप उठती हैं रूह, जानें पूरा मामला
By: Ankur Wed, 20 Oct 2021 12:39:48
अक्सर हमारे सामने ऐसे घर आते हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं। लेकिन इन घरों के पीछे की कहानी जरूरी नहीं हैं कि अच्छी ही हो। एक ऐसे ही अनोखे घर के बारे में आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे एक ऐसा खौफनाक सच जुड़ा हुआ हैं जिसे सोचकर ही रूह कांप उठती हैं। हम जिस घर के बारे में बताने जा रहे हैं वह अमेरिका के वर्जीनिया शहर में स्थित है। इस घर को डरावना बनाते हैं इसमें लगे पत्थर क्योंकि घर को बनाने में जिन संगमरमर के पत्थरों का इस्तेमाल हुआ हैं वह किसी पहाड़ी से लाकर नहीं लगाए गए हैं बल्कि सैनिकों की कब्र से निकालकर लगाए गए हैं।
सरकार ने कब्रों में लगे पत्थरों से फूटपाथ बनाने के लिए निर्देश दिया था। इसके बाद इन्हीं पत्थरों से वर्जीनिया में इस घर को बनाया गया। जिन सैनिकों के कब्र से इन पत्थरों को निकालकर लगाया गया है वह अमेरिका में छिड़े गृह युद्ध के दौरान मारे गए थे। यह सभी सैनिक पीटसबर्ग को सीज करने के दौरान मारे गए थे। पीटसबर्ग को सीज करने के दौरान कई बार जंग हुई। आंकड़ों में बताया गया है कि इन लड़ाई में करीब 42 हजार सैनिकों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़े :
# UP News: बाराबंकी में पत्नी ने पति पर डाला खौलता तेल, सिर से पैर तक झुलसा
# भारत में चल रहे कोरोना टीकाकरण की WHO ने की सराहना, Covaxin को लेकर भी की चर्चा
# केरल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, 27 की मौत
# उत्तराखंड में बाढ़ और लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही 47 लोगों की मौत